जोक्स: पति सुबह-सुबह अपने ससुराल पहुंच गया, ससुर-आइए दामाद जी, आज अचानक सुबह-सुबह कैसे आना हुआ?
एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
टीचर डंडा लेके क्लास में आयी.
टीचर- पिंकी तू कल स्कूल क्यों नहीं आयी थी?
पिंकी- मैडम मैं सपने में जापान पहुंच गयी थी
टीचर- बिल्लू तू कहां था कल?
बिल्लू- मैडम मैं पिंकी को एयरपोर्ट छोड़ने गया था
बेटा- पापा मैं अब बड़ा हो गया हूं
पापा- तो शादी कर करा दें क्या?
बेटा- नहीं मुझे एक मोटर साइकिल दिला दो
पापा- भगवान ने 2 पैर किस लिए दिए हैं?
बेटा- एक किक मारने को दूसरा गियर डालने को!
पापा ने फिर जमके धुनाई की.
अध्यापक- बताओ कुतुबमीनार कहां है?
छात्र- जी, नहीं मालूम
अध्यापक- बेंच पर खड़े हो जाओ
छात्र (खड़े होकर)- सर, अब भी नहीं दिख रहा
प्रेमिका- मैं तो मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है
प्रेमी- पर मैं यह नहीं मानता
प्रेमिका- क्यों?
प्रेमी- क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने
का मौका मिलता है
महिला- कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं
या फिर जिसके पास दस लाख रुपए हैं?
पुरुष- जिसके पास दस बच्चे है
महिला- वह कैसे?
पुरुष- जिसके दस बच्चे हैं वह और अधिक नहीं चाहता.
जबकि जिसके पास दस लाख रुपए हैं,
वह और ज्यादा चाहता है!!
प्रेमिका- जब हमारी शादी हो जायेगी मैं तुम्हारी सारी
चिन्ताएं और कष्ट बांट लूंगी.
प्रेमी- मुझे तुमसे यही उम्मीद थी.
लेकिन मेरी जिंदगी में कोई चिंता या कष्ट नहीं है.
प्रेमिका- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं!
पति-पत्नी सिनेमा हॉल में बैठे थे.
एक दृश्य देखकर पत्नी ने पति से कहा..
पत्नी- काश, तुम भी मुझे इतना प्यार करते
पति- तुम भी पागल हो! जानती हो, इसे प्यार करने
के पैसे मिलते हैं.
बॉयफ्रेंड- अगर मुझे करोड़ों रुपये का घाटा हो जाये
तो तुम फिर भी मुझसे शादी करोगी
गर्लफ्रेंड- क्या तुम्हें सच में करोड़ों रुपये का घाटा
हो गया है?
प्रेमी- नहीं बस मैं ऐसे ही पूछ रहा था
प्रेमिका- तब ठीक है, तुमसे ही शादी करूंगी
पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी
लगती है या मेरे संस्कार?
पति- हा हा हा….मुझे तो तुम्हारी ये मजाक करने की
आदत ज्यादा अच्छी लगती है.
पति और पत्नी का झगड़ा हो गया और बात
तलाक तक आ गयी.
जज- तुम अपने पति से क्यों तलाक लेना चाहती हो?
पत्नी- मुझे इसके साथ नहीं रहना
जज- पर तुम्हारा पति तो कबड्डी चैंपियन है.
पत्नी: यही तो दिक्कत है, कुछ करता ही नहीं बस
छूकर ही भाग जाता है.
पति सुबह-सुबह अपने ससुराल पहुंच गया.
ससुर- आइए दामाद जी, आज अचानक सुबह-सुबह कैसे
आना हुआ?
दामाद- कल रात आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था,
वो बोली जहन्नुम में जाओ…तो मैं आ गया!
पढ़ें मजेदार जोक्स: पत्नी (पति से गुस्से में)- सच बताओ, ये कामवाली बाई के साथ तुमने क्या लफड़ा किया?
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.