Bollywood

प्रियंका चोपड़ा के फिल्म भारत छोड़ने पर सलमान खान ने दिया बयान, जानिए भाईजान ने ऐसा क्या कहा

बॉलीवुड में अक्सर एक्ट्रेसेस ऐसा काम कर जाती हैं जो सही नहीं होता खासकर ये बात जब सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म भारत करने से मना कर दिया. इस फिल्म में काम करने के लिए कई एक्ट्रेसेस ने  प्रपोजल दिया था लेकिन सलमान को प्रियंका इस किरदार के लिए बेस्ट लगी लेकिन सलमान की बात का उन्होने कोई तवज्जो नहीं दिया. इस समय सलमान खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर हैं और उनके साथ सभी एक्ट्रेस काम करने के लिए मरती हैं लेकिन प्रियंका ने मना कर दिया था. प्रियंका चोपड़ा के फिल्म भारत छोड़ने पर
सलमान खान ने दिया बयान, जानिए क्या कहा भाईजान ने ?

फिल्म भारत छोड़ने पर सलमान खान ने दिया बयान

एक्टर सलमान खान ने उनकी आने वाली फिल्म भारत को लेकर पत्रकारों से खास बातचीत की और इस मौके पर एक इंटरव्यू में जब उनसे फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा के होने की बात का जिक्र किया तो सलमान ने कुछ ऐसा कह दिया. उन्होंने कहा कि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म भारत को छोड़कर बहुत हिम्मत का काम किया है. मेरी फिल्म छोड़कर शादी कर ली. सलमान खान ने बातों ही बातों में ऐसा भी कह दिया कि अक्सर लड़कियां उनके साथ काम करने के लिए अपने पति को भी छोड़ने के लिए तैयार हो जाती है लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने तो


इतनी बड़ी फिल्म ही छोड़ दी है. सलमान खान ने आगे कहा, ‘एक दिन प्रियंका चोपड़ा मेरे पास आई कहने लगी मेरी शादी होने वाली है तो मैं फिल्म भारत नहीं कर पाउंगी फिर मैंने प्रियंका से कहा कि हम फिल्म की डेट को आगे कर लेते हैं लेकिन प्रियंका ने कहा उन्हें पता नहीं है कि उनकी शादी की तारीख और फिल्म की शूटिंग की तारीख का क्या होगी. इसके बाद मैंने प्रियंका से कहा कि तुम फिल्म में काम करने के लिए ना कहने के लिए आई हो तो मेरी इस बात पर उन्होंने हां कह दिया तो मैंने भी ठीक है का जवाब दे दिया.’

इसके बाद सलमान खान ने प्रियंका को समझाने के लिए कई बार कोशिश की. उन्होने कहा, ‘यह तुम्हारा खुद का फैसला है कि तुम शादी कर रही हो. तुमने इतनी मेहनत की है इस करियर को ऊंचाई पर ले जाने के लिए. इतने सालों में तुम इतनी ऊपर आ गई हो तब इतनी बड़ी फिल्म को छोड़ कर जा रही हो. अब तुम्हारे दिमाग में तो यह भी चल रहा होगा कि अगर तुम फिल्म में काम करने से मना कर दोगी तो सलमान अब तुम्हारे साथ काम कभी नहीं करेगा. इन सब बातों के बाद भी अगर तुम शादी करने का फैसला ले रही हो तो ये बहुत बड़ा
कदम है. आमतौर पर लोग इस फिल्म में मेरे साथ काम करने के लिए अपने पति तक को छोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन प्रियंका ने नहीं सुनी और उन्होने फिल्म छोड़ दी.’ आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के फिल्म के छोड़ते ही सलमान खान ने ये फिल्म कटरीना कैफ को ऑफर की और उन्होने इस फिल्म को करने के लिए हां कह दी और आज फिल्म भारत तैयार हो गई है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत 5 जून को ये फिल्म ईद के मौके पर सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

इन फिल्मों में नजर आए सलमान-प्रियंका

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी पर्दे पर पसंद की गई, हालांकि इनकी साथ में आई फिल्में ज्यादा पसंद नहीं की गईं लेकिन सलमान के साथ प्रियंका अच्छी लगती हैं इस बारे में कई बार पब्लिक ओपिनिय लिया जा चुका है. वैसे आपको बता दें कि सलमान खान ने प्रियंका चोपड़ा के साथ सलाम-ए-इश्क, गॉड तुसी ग्रेट हो और मुझसे शादी करोगी में देखा गया था. इनका रोमांस लोगों को पसंद आया और मुझसे शादी करोगी में सलमान-प्रियंका की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई, और फिल्म भी हिट हुई थी.

Back to top button