Jokes

जोक्स: लंदन की यूनिवर्सिटी में क्लास चल रही थी, प्रोफेसर- अच्छा बताओ दुनिया में सबसे नीच, दोगला

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पप्पू पहली बार हवाई जहाज में गया..

जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ एक

खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी.

एयरहोस्टेस- कृपया सभी लोग अपनी अपनी बेल्ट बांध लें

पप्पू- पर मैडम मैं तो पजामा पहन के आया हूं, मैं क्या करूं?

अपना पप्पू इंटरव्यू देने गया.

इंटरव्यू लेने वाली एक लड़की थी.

लड़की- आपके अंदर क्या ख़ास खूबी है?

पप्पू- मैं बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाता हूं

लड़की- गुड, आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?

पप्पू – आपकी नशीली आंखें

लड़की- गेट आउट!

पत्नी- जब देखो लड़ते रहते हो

पति- तुम हरकतें ही ऐसी करती हो

पत्नी- अच्छा तुमको कैसी बीवी पसंद है?

पति- एक ऐसी बीवी जो मुझे प्यार दे.

एक ऐसी बीवी जो स्वादिष्ट खाना खिलाये.

एक ऐसी बीवी जो मेरा हरदम ख्याल रखे.

पत्नी- मुझे पहले ही पता था आपकी नीयत खराब है.

तीन तीन बीवियां एक साथ रखना चाहते हो!!

दादी अपनी शादी की वीडियो देख रही थीं.

पोता- दादी ये आदमी कौन है?

दादी- अरे यही तो तेरे दादा हैं

पोता- दादा तो इतने स्मार्ट लग रहे हैं फिर आप

इस बुड्ढे के साथ क्यों रहती हो?

लड़का लड़की को अपनी कार में बिठाकर

ले जा रहा था.

लड़की- हम कहां जा रहे हैं?

लड़का- लॉन्ग ड्राइव पर

लड़की- वाओ, पहले क्यों नहीं बताया?

लड़का- मुझे खुद अभी पता चला

लड़की- कैसे?

लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे

घर पर एक रोबोट आया जो सच पकड़ सकता था

बेटा- आज मैं स्कूल नहीं जाऊंगा मेरे पेट में दर्द है

इतना सुनते ही रोबोट ने बेटे को एक थप्पड़ लगा दिया..

पापा- देखा तुझे झूठ बोलने की सजा मिल गई,

जब मैं तेरे उम्र का था तो मैं कभी झूठ नहीं बोलता था

इतना सुनते ही रोबोट ने बाप के कान भी सूजा दिए..

पत्नी हंसते हुए बोली- आप ही का बेटा है

इतना सुनते ही रोबोट ने उसके बीवी को भी एक थप्पड़ जड़ दिया..

फिर क्या चारों ओर सन्नाटा….

दुकानदार- क्या चाहिए साहेब?

ग्राहक- बीवी से लड़ने की हिम्मत चाहिए, ताकत चाहिए,

अक्ल चाहिए

दुकानदार- अरे छेदन फ्रिज से एक क्वार्टर और एक

मूंग दाल का पैकेट दे जल्दी!

तेरी फांसी का समय हो गया

कैदी- पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी

सिपाही- जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,

इसलिए तेरा काम पहले.

पति क्रिकेट मैच देखने में व्यस्त था.

तभी उसकी बीवी नई ड्रेस पहनकर आई और पूछा…

पत्नी- कैसी लग रही हूं?

पति- जोर से ताली बजाने लगा और बोला ‘छक्का- छक्का’.

पति अब अस्पताल में भर्ती है!!

लंदन की यूनिवर्सिटी में क्लास चल रही थी..

प्रोफेसर- अच्छा बताओ दुनिया में सबसे नीच, हरामी, दोगला,

बदतमीज मुल्क कौन सा है?

इतने में एक पाकिस्तानी खड़ा हुआ और बोला “सालों, भून

के रख दूंगा अगर पाकिस्तान का नाम लिया तो”

पढ़ें मजेदार जोक्स: बॉस (पप्पू से)- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने-सामने आ रही हो तो क्या करोगे?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button