Bollywood

7 लव अफेयर चलने के बाद भी आज तक क्यों अकेली हैं रेखा? सामने आई वजह

रेखा को बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. उनकी उम्र भले धीरे धीरे बढ़ रही हो लेकिन खूबसूरती मानो एक जगह टिक सी गई हैं. रेखा वर्तमान में 64 साल की हैं. आज वो फिल्मों में भले ना आती हो लेकिन इवेंट्स और अवार्ड्स वगैरह में आकर मीडिया की आँखों का तारा बनी रहती हैं. रेखा अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उनके पास सुंदरता, नाम, पैसा, शोहरत सब कुछ हैं, बस कमी हैं तो एक परमानेंट पार्टनर की. रेखा की जिंदगी में करीब 7 मर्द आए लेकिन किसी के साथ उनकी जोड़ी नहीं जम पाई. वे आज भी अकेली ही हैं. ऐसे में क्या आप ने कभी सोचा हैं कि रेखा के साथ ऐसा क्यों हुआ? इस बात की वजह बताने से पहले आइए जानते हैं रेखा का नाम किन किन लोगो के साथ जुड़ा.

नवीन निश्चल

रेखा ने बॉलीवुड में एंट्री ‘सावन भादो’ फिल्म से की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट नवीन निश्चल थे. इस शूटिंग के दौरान रेखा को नवीन पसंद आने लगे, हालाँकि नवीन रेखा में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे. ये एक तरफ़ा प्यार था. ऐसे में शूटिंग के बाद ही रेखा का नवीन को लेकर प्यार ख़त्म हो गया.

विनोद मेहरा

अभिनेता विनोद मेहरा और रेखा के प्यार के चर्चे मीडिया में बहुत चला करते थे. खबर तो ये भी उड़ी थी कि दोनों ने चुपचाप शादी कर ली हैं हालाँकि रेखा ने एक इंटरव्यू में इस बात से साफ़ इंकार कर दिया था. उनका कहना था कि हम दोनों सिर्फ दोस्त थे. सूत्रों की माने तो विनोद की माँ रेखा को पसंद नहीं करती थी जिस वजह से ये लव स्टोरी समाप्त हो गई.

किरण कुमार

विनोद से ब्रेकअप होने के बाद उदास रेखा को किरण कुमार ने कंधा दिया था. हालाँकि इन दोनों की प्रेम कहानी भी कुछ ही समय तक चली.

संजय दत्त

संजय और रेखा का नाम भी आपस में जुड़ा था. दोनों की नजदीकियों को लेकर खूब हल्ला हुआ था. इनकी शादी की खबर भी फैली थी लेकिन अंत में ये सब बंद हो गया.

अमिताभ बच्चन

रेखा और अमिताभ के प्यार के किस्से तो आज तक थमने का नाम नहीं लेते हैं. इन दोनों ने साथ में कई फ़िल्में और एक दुसरे के करीब आ गए थे. उस दौरान अमिताभ और रेखा शादी का प्लान भी बना रहे थे, लेकिन ‘कुली’ फिल्म के सेट पर अमिताभ एक दुर्घटना के शिकार हो गए. इसमें उन्हें चोट लगी थी तो जया उनकी देखभाल करने लगी. ऐसे में अमिताभ का रुझान जाया में ही रहा और उन्होंने रेखा से दूरी बना ली.

मुकेश अग्रवाल

1990 में रेखा को शादी का सुख जरूर मिला था लेकिन वो भी ज्यादा दिन टिक नहीं पाया. दरअसल इस साल रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी रचाई थी. किन्तु शादी के कुछ महीनो बाद ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया. उन्होंने एक ख़त भी लिखा था जिसमे कहा था कि उनकी आत्महत्या का जिम्मेदार कोई नहीं हैं. इस बात से रेखा को काफी सदमा अलग था.

अक्षय कुमार

‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा अक्षय से ज्यादा नजदीकियां बढ़ाने लगी थी. हालाँकि अक्षय के साथ उनकी कुछ बात बन पाती इसके पहले रवीना टंडन बीच में आ गई. उस दौरान अक्षय रवीना को डेट कर रहे थे. रवीना ने रेखा को अक्षय से दूर रहने की सलाह दी थी.

इस कारण अकेली हैं रेखा

चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर रेखा को अपने जीवनकाल में सच्चा प्यार क्यों नहीं मिल पाया. दरअसल रेखा की राशि से जुड़े गृह नक्षत्र का आपस में मेल कुछ ऐसा हैं कि उनके जीवन में पति का सुख नहीं हैं. इस बात की भविष्यवाणी एक ज्योतिष ने की थी. यही वजह हैं कि रेखा की जिंदगी में कई पुरुष आए तो सही लेकिन किसी ना किसी अनहोनी या दुसरे कारणों की वजह से उनका रिश्ता टूट गया.

Back to top button