क्या नहीं चल पाएगा उर्मिला या जया का जादू? हार सकते हैं राजनीति में डेब्यू करने वाले ये चेहरे !
लोकसभा चुनाव-2019 में मतदान का आखिरी चरण 19 मई को खत्म हो गया और फिर शुरु हुआ न्यूज चैनल्स पर एक्जिट पोल्स का सिलसिला. रात 10 बजे तक सभी ने बीजेपी को बहुत से जीत दर्ज करने की उम्मीद जताई है लेकिन ऐसा होगा या नहीं ये तो 23 मई की दोपहर तक पता चल जाएगा. मगर राजनीति में डेब्यू करने वाले कुछ नये चेहरों से काफी उम्मीद की जा रही थी मगर एक्जिट पोल्स के मुताबिक पार्टी के उम्मीदवार असफल हो सकते हैं. फिल्मी सितारों में कई बड़े चेहरे इस बार शामिल हुए लेकिन कुछ का नाम असफलता में आ सकता है. इसके साथ ही क्या नहीं चल पाएगा उर्मिला या जया का जादू ?
क्या नहीं चल पाएगा उर्मिला या जया का जादू ?
आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल में एनडीए को 339 से 365 सीटें मिलती दिखी, जबकि यूपीए को इसी एग्जिट पोल में 77 से 108 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 69 से 95 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के नतीजों ने सबको चौंकाया है. एग्जिट पोल में कई बड़े चेहरे पिछड़ते नजर आ रहे हैं, चलिए बताते हैं आपको इनके बारे में.
डिंपल यादव
उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव हैं और इनको लेकर एग्जिट पोल में खबर बुरी सामने आई है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के जीतने की संभावना जताई
जा रही है.
शत्रुघ्न सिन्हा
एग्जिट पोल में कांग्रेस-आरजेडी के कई दिग्गजों का चुनाव जीतना मुश्किल है. पटना साहिब से कांग्रेस के
उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की सीट भी खतरे में लग रही है, एग्जिट पोल में इस सीट पर बीजेपी की पकड़
मजबूत है.
मुलायम सिंह यादव
मैनपुरी लोकसभा सीट पर पिछले कई सालों से सपा ने पकड़ बनाई हुई है लेकिन आजतक के एग्जिट पोल के
मुताबिक, इस बार सपा के संरक्षक मुलायम सिंह की मैनपुरी सीट फंसे हुए नजर आ रहे हैं.
राज बब्बर
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर के हारने की उम्मीद जताई जा रही है, एग्जिट
पोल में यहां बीजेपी की पकड़ दिखाई जा रही है.
राहुल गांधी
आजतक के एग्जिट पोल में सूबे की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 62-68 सीटें मिलती हुई दिख
रही है. इसमें दिलचस्प बात ये है कि एग्जिट पोल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अमेठी सीट भी फंस सकती
है और यहां से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी जीत सकती हैं, हालांकि ये सिर्फ अनुमान है.
मीसा भारती
पाटलिपुत्र से आरजेडी के टिकट खड़ी लालू यादव की बेटी मीसा भारती के लिए ये राह उतनी आसान नही है.
एग्जिट पोल में यह सीट बीजेपी के खाते में गई और सच्चाई तो 23 मई को सामने आएगी.
उर्मिला मातोंडकर
मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को उतारा है. एग्जिट पोल में इनकी राह
मुश्किल नजर आ रही है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार के जीतने का अनुमान है.
आतिशी
एग्जिट पोल में ईस्ट दिल्ली संसदीय सीट पर आम आदमी पार्टी से आतिशी हार सकती हैं और बीजेपी के टिकट
पर राजनीति में एंट्री लेने वाले क्रिकेटर गौतम गंभीर की जीत हो सकती है.
दिग्विजय सिंह
आजतक एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में भोपाल से कांग्रेस के लिए भी बुरी खबर सामने आई है. यहां से
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा से पिछड़ते नजर आ रहे हैं.
जया प्रदा
उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार से जया प्रदा को खड़ा किया गया है. जया प्रदा का
मुकाबला सपा के आजम खान से है और एग्जिट पोल के हिसाब से जया प्रदा पिछड़ सकती हैं.