सोनिया से शादी करने के लिए राजीव गांधी को करनी पड़ी थी कठोर तपस्या, ससुर ने रखी थी ये बड़ी शर्त
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई यानि आज पुण्यतिथि है। राजीव गांधी को लेकर कई सारे किस्से विश्व भर में प्रचलित हैं, लेकिन उनमें से कुछ किस्सों के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। जी हां, राजीव गांधी को लेकर जहां एक तरफ कई विवाद हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके द्वारा किए गए कामों की तारीफ करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है, लेकिन इन सबके बीच हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शादी सोनिया गांधी से हुई थी। सोनिया गांधी के साथ राजीव गांधी की शादी उन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में थी, क्योंकि सोनिया गांधी भारतीय नहीं, बल्कि इटैलियन थी। इतना ही नहीं, राजीव गांधी को सोनिया गांधी का प्यार पाने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े थे। राजीव गांधी के सामने उस समय जहां अपने परिवार को मनाने की जिम्मेदारी थी, तो वहीं दूसरी तरफ सोनिया गांधी के परिवार को भी राजी करने का दामोदार था। तो चलिए जानते हैं कि आखिर राजीव गांधी ने कैसे सोनिया गांधी से शादी की।
ग्रीक रेस्टोरेंट में हुई थी राजीव-सोनिया की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजीव गांधी ने पहली बार सोनिया को साल 1965 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वार्सिटी नामक एक ग्रीक रेस्टोरेंट में देखा था। इतना ही नहीं, सोनिया को देखते ही राजीव गांधी अपना दिल हार बैठे थे और उन्हें पहली नजर वाला प्यार हो गया था। सोनिया को देखने के बाद राजीव गांधी ने रेस्टोरेंट के मालिक से उनके पास वाली सीट मांगी, तो मालिक ने कहा कि आप दोगुना भुगतान करना होगा, जिसके लिए वे तैयार हो गए। इसके बाद राजीव ने सोनिया के लिए नेपकिन पर एक कविता लिखी और महंगी वाइन की बॉटल के साथ उन्हें को भेज दिया, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार का इजहार हुआ।
सोनिया के पिता ने रखी थी ये शर्त
राजीव और सोनिया का प्यार जब परवान चढ़ने लगा, तो सोनिया ने अपने पिता को खत में लिख कर राजीव के बारे में सारी बाते बता दी, जिसे जानकर वे काफी दुखी हुए, क्योंकि वे अपनी बेटी को दूसरे देश नहीं भेजना चाहते थे। इसके बाद राजीव गांधी खुद सोनिया के पिता के पास गए और हाथ मांग डाला, लेकिन तभी उनके पिता एक शर्त रख दी। शर्त के मुताबिक, एक साल तक राजीव और सोनिया को एक दूसरे से बिना बात और मिले हुए रहना है, जिसके बाद भी अगर दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे, तो शादी होगी। इस शर्त को पूरी करने के लिए राजीव और सोनिया ने एक दूसरे से एक साल तक बात भी नहीं की।
अमिताभ बच्चन के घर ठहरी थीं सोनिया
सोनिया के पिता की शर्त को पूरी करने के बाद राजीव ने अपनी मां इंदिरा गांधी को सोनिया से मिलवाया। पहली बार इंदिरा गांधी सोनिया से लंदन में मिली थी, जहां उन्होंने बातचीत की, जिसके बाद सोनिया को भारत बुलाया गया, लेकिन उस समय इंदिरा गांधी पीएम थी, तो विरोधियों की वजह से उन्होंने सोनिया के रहने की व्यवस्था अमिताभ बच्चन के घर में की थी, जिसके बाद दोनों की शादी हुई।