Jokes

मजेदार जोक्स: पत्नी (पति से गुस्से में)- सच बताओ, ये कामवाली बाई के साथ तुमने क्या लफड़ा किया?

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक सत्संग के दौरान संत प्रवचन करते हुए..

संत- जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही

होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी.

इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी…

संत- कहां जा रही हो ऐसे उठ कर?

बुढ़िया- जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो

सत्संग सुन कर क्या फायदा

लड़की का फोन आता है लड़के को.

लड़का- हां! कितने का रिचार्ज करवाऊं?

लड़की- तुम्हें क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने

के लिए ही फोन करती हूं क्या?

लड़का- तो?

लड़की- 2 ड्रेस दिलवा दे ना, प्लीज.

 

पति पत्नी से- शांति को बुलाओ.

पत्नी- कौन अपनी कामवाली?

पति- हां

पत्नी- क्यों?

पति- डॉक्टर ने बोला है कि गोली खाओ और

शांति के साथ सो जाओ

पत्नी पति से गुस्से में बोलती है..

पत्नी- सच बताओ, ये कामवाली बाई के साथ तुमने

क्या लफड़ा किया है?

पति- क्या बकवास कर रही हो? आखिर हुआ क्या है?

पत्नी- कल तक मुझे मेमसाब कहकर बुलाती थी…

आज दीदी बुला रही है!!

घर का T.V बिगड़ जाए तो माता-पिता

कहते हैं, “बच्चों ने बिगाड़ा है”

और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो

कहते हैं, “T.V. ने बिगाड़ा है!!”

बाप- बेटा, गिनती सीख गए हो?

बेटा- हां पापा

बाप- तो बताओ 1, 2, 3, 4 के बाद क्या आता है?

बेटा- 5, 6

बाप- शाबाश! और 5, 6 के बाद?

बेटा- 7, 8, 9, 10

बाप- शाबाश! शाबाश! बहुत होशियार हो गया है तू तो…

और बताओ बेटा 10 के बाद क्या आता है?

बेटा- गुलाम..बेगम..बादशाह..!!!

दे थप्पड़! दे थप्पड़!

हॉस्टल स्टूडेंट अपने दोस्त से…

स्टूडेंट- भाई धोखा हो गया धोखा

दोस्त- क्या हो गया??

स्टूडेंट- घर से बुक्स के लिए पैसे मंगवाए थे,

घर वालो ने बुक्स ही भेज दी…

भिखारी- जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूं.

मैंने ‘रुपये कमाने के 100 तरीके’ नाम की एक किताब लिखी है.

राहगीर- तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो?

भिखारी- क्योंकि ये उस किताब में बताया गया

सबसे आसान तरीका है.

लेडीज गारमेंट्स शॉप पर पप्पू को

सेल्समेन की नौकरी मिल गई.

एक लड़की वहां आई और पप्पू से कहा..

लड़की- अंडरवियर दिखाओ?

पप्पू (शर्माते हुए)- आज नहीं पहना, कल दिखाऊं

तो चलेगा?

पढ़ें जोक्स: पत्नी रात को पति से कहती है, पत्नी- प्लीज, मेरी तरफ मुंह करके सो जाओ…मुझे डर लग रहा है

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button