Bollywood

महानायक ने शेयर की अपनी 62 साल पुरानी तस्वीर, दुबले-पतले दिखने वाले बिग बी को आपने पहचाना

तस्वीरें वो होती हैं जो हमारी पुरानी यादों को ताजा कर देती हैं. तस्वीरों का सिलसिला आज से नहीं बल्कि बहुत समय से चलता आ रहा है और इस बारे में हम इंटरनेट पर बखूबी जान सकते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करके अपनी पुरानी यादें ताजा करते हैं और ऐसा ही बॉलीवुड के महानायक भी अक्सर करते रहते हैं. पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने भी अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसे शेयर करते ही भारी मात्रा में लोगों ने लाइक, शेयर और उसपर जमकर कमेंट किया. महानायक ने शेयर की अपनी 62 साल पुरानी तस्वीर, इस तस्वीर में वो कहां हैं ये पहचानना उनके फैंस के लिए एक चैलेंज है.

महानायक ने शेयर की अपनी 62 साल पुरानी तस्वीर

फिल्मों में अक्सर बिजी रहने के साथ अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर पर एक्टिव रहने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. कई बार फैंस द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देखकर उससे जुड़ा किस्सा भी शेयर कर देते हैं और एक बार फिर अमिताभ बच्चन अपनी एक पुरानी तस्वीर की वजह से सुर्खियों में हैं और इसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. दरअसल अमिताभ की एक फैन ने तस्वीर के साथ कैम्प्शन में लिखा कि ‘ये अलीपुर, कोलकता की तस्वीर है.’ जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने फैंस को ठीक करते हुए कहा कि ‘नहीं, यह अलीपुर कोलकाता नहीं है. साल 1957, शेरवुड कॉलेज, नैनीताल, छुट्टी के दिन, ग्राउंड पर आराम करते हुए और खेलते हुए। हम सब फुटबॉल खेल रहे थे.’ देखिए ट्वीट-

अमिताभ बच्चन एक खुशमिजाज इंसान हैं और ऐसे में वे खुद का भी मजाक उड़ाने से पीछे नहीं रहते. इसी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘लोग कहने लगे, पिक्चर छाप दी, बोलो कौन है कौन?, नाड़ा जिसका दिखे , वही है छोटा पतला ‘डॉन’.’ बिग बी ने इसके साथ लॉफिंग इमोजी भी बनाया है.

अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर को देख फैंस भी सोचने लग गए कि आखिर स्कूल के इस ग्रुप में बिग बी कहां खड़े हैं तो आपको बताते हैं कि इस तस्वीर में वो कहां खड़े हैं. अमिताभ दायीं ओर से तीसरे नंबर पर खड़े हैं और दुबले-पतले अमिताभ को देखकर उन्हें पहचानना मुश्किल है.

बिग बी की आने वाली हैं ये फिल्में

इस साल नवंबर तक अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वे इन दिनों रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे के लिए को-स्टार इमरान हाशमी के साथ शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म का पहला लुक कुछ सामने आया और इसे काफी पसंद किया किया गया. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इसके अलावा भी अमिताभ बच्चन के पास कई और प्रोजेक्ट्स हैं जिनपर वे काम कर रहे हैं.

Back to top button