जोक्स: राहुल गांधी दुकानदार से गुस्से में, राहुल-मैंने आपसे पिछले महीने मुर्गी का दाना खरीदा था
हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
टीचर- होमवर्क क्यों नही किया?
पप्पू- सर, लाइट नही थी
टीचर- तो मोमबत्ती जला लेते
पप्पू- सर, माचिस नही थी
टीचर- माचिस क्यों नही थी
पप्पू- पूजा घर में रखी थी
टीचर- तो वहां से ले आते
पप्पू- नहाया हुआ नही था
टीचर- नहाये क्यों नही थे
पप्पू- पानी नही था सर
टीचर- पानी क्यों नही था
पप्पू- सर मोटर नही चल रही थी
टीचर- उल्लू के पट्ठे, मोटर क्यों नहीं चल रही थी
पप्पू- सर बताया तो था, लाइट नही थी!
एक कपल होटल में खाना खाने गया…
ब्वॉयफ्रेंड- अच्छा क्या लोगी तुम?
.
गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो
.
ब्वॉय़फ्रेंड- वेटर जरा मीनू लाना
.
.
गर्लफ्रेंड- मैं भी मीनू खाऊंगी
कसम से रोना आ गया…गंवार कहीं की!!
गप्पू और पप्पू आपस में बात कर रहे थे.
पप्पू- यार मैं जब सूट पहन कर सब्जी लेने
जाता हूं तो दुकानदार मुझे
महंगी सब्जी देते है और जब गंदे कपड़े
पहन कर जाता हूं तो सस्ती देते है.
गप्पू ने सुझाव दिया- यार, तुम कटोरा लेकर
जाया करो मुफ्त में ही दे देंगे.
एक आदमी गर्मी के दिनों में चलते हुए कूलर
में पानी डाल रहा था.
पत्नी- ये क्या कर रहे हो? करंट लग जाएगा.
आदमी- देख रहा हूं तुम प्रॉपर करवाचौथ कर रही या नहीं
पत्नी को गुस्सा आया वो कुछ नहीं बोली…..
कुछ दिन बाद करवाचौथ आया और पत्नी ने व्रत रखा.
अगले दिन पत्नी पति की उंगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी.
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला..
पति- ये क्या कर रही हो करेंट लग जायेगा!
पत्नी- डोंट वरी कल ही करवाचोथ का व्रत किया है.
चैक कर रही हूं प्रॉपर हुआ है या नहीं !!!
टीचर- तुम 2 दिन स्कूल क्यों नही आये?
पप्पू- मैडम, मेरी एक ही चड्ढी है उसे मम्मी ने धो दिया.
इसलिए मैं परसों नही आया .
टीचर- और कल क्यों नहीं आये थे?
पप्पू- कल मैं स्कूल जाने के लिए निकला था.
रास्ते में आपके घर के बाहर देखा तो आपकी चड्ढी सूख रही थी.
मैंने सोचा आज आप स्कूल नहीं गई!!
पप्पू अब जीवनभर के लिए सस्पेंड है.
राहुल गांधी गुस्से में दुकानदार से कहते हैं…
राहुल- मैंने आपसे पिछले महीने मुर्गी का दाना खरीदा था..
दुकानदार- तो क्या उसमें कोई खराबी थी?
राहुल- एक महीना हो गया उसे गमले में बोये
लेकिन…
दुकानदार- लेकिन क्या?
राहुल- उसमें अभी तक मुर्गी नहीं उगी!
दुकानदार बेहोश
पढ़ें मजेदार जोक्स: बॉस (पप्पू से)- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने-सामने आ रही हो तो क्या करोगे?
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.