शास्त्रों में बताए गए इन नियमों से आपके घर पर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, नही होगी धन की कमी
न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क: इन दिनों भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने परिवार की सुख शांति के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। घर वालों की सुख शांति और सुविधाओं के साथ और इतनी मेहनत करने के बाद हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख शांति भी बनी रहे। लेकिन देखने को मिलता है कि कई लोग इतनी मेहनत और पैसा कमाने के बाद भी उनके घर में शांति की कमी रहती है। जी हां कहते हैं कि पैसे से हर खुशी मिलती है लेकिन वो पैसा किस काम का जो आपको शांति ना दे सके और इसी बात से कई लोग परेशान रहते हैं।
जहां कई लोगों को कम मेहनत के बावजूद भी आसानी से धन प्राप्ति होती है तो वहीं कई लोग काफी मेहनत करने के बाद भी उतना पैसा नहीं कमा पाते हैं और ना ही उन्हें मनचाही सफलता मिलती है। चाहे बात नौकरीपेशा इंसान की करें या बिजनेसमैन की हर किसी को धर प्राप्ति के साथ मन की शांति भी चाहिए। तो आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि किस विधि से आप अपने घरों में रोजमर्रा के क्लेश, झगड़े आदि कैसे कम करें, या फिर ऐसा क्या करें जिससे घर में सुख-शांति बनी रहे और रिश्तों में प्रेम संबंध बना रहे। तो चलिए अब आपको बताते हैं उन्हीं उपायों के बारे में जिनकों कर के आप इस शांति को पा सकते हैं। बता दें कि ये उपाय शास्त्रों में बताए गए हैं और अचूक भी हैं।
पीपल
बता दें कि पीपल के पेड़ की हिंदू धर्म में काफी मान्यता होती है, हिंदू लोग इस वृक्ष की भी पूजा करते हैं। शास्त्रों के अनुसार यदि आप नियमित रूप से पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करते हैं तो ऐसा करने से आपके पितृ दोष का शमन होता है और साथ ही घर में खुशहाली भी आती है।
दान
वहीं दूसरा उपाय है कि यदि आप सच्चे मन में किसी आश्रम में आटा और सरसों का तेल दान करते हैं तो ऐसा करने से आपके घर में खुशहाली और सुख समृद्धि भी आती है।
नमक
वहीं कहा जाता है कि यदि आप सप्ताह में एक बार समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक को पानी में मिलाकर के घर में पोछा लगाते हैं तो ऐसा करने से भी घर में खुशहाली और सुख समृद्धि आती है। वहीं शास्त्रों के अनुसार यदि आप नमक मिले जल से प्राय: घर की दहलीज को धोते हैं तो ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
नींबू
नींबू से भी कई तरह के उपचार किए जाते हैं। बता दें कहा जाता है कि यदि आप नींबू के चार टुकडे करके चारों दिशाओं में फेंक दें, और ये प्रक्रिया अगर आप 40 दिन तक करते हैं तो आपको रोजगार प्राप्त होने की दिशा में विशेष अनुकूलता होती हैं।
लक्ष्मी पूजन
बता दें कि लक्ष्मी माता को धन की देवी कहा जाता है। उनकी कृपा जिस किसी पर भी होती है उसके घर में धन और वैभव की कमी नहीं होती है। लेकिन लक्ष्मी माता के पूजन के लिए आवश्यक है कि आप उनका पूजन करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि सदैव आप पर उनकी कृपा बनी रहे। बता दें कि माता लक्ष्मी की पूजा कभी भी अकेले नहीं करनी चाहिए बल्कि भगवान विष्णु के साथ करनी चाहिए।
महामृत्युंजय जाप
वहीं शास्त्रों के अनुसार यदि आप प्रतिदिन घर से निकलने से पहले महा मृत्युन्जय मन्त्र का जप करके घर से बाहर निकलते हैं तो आपपर दिन भर सुरक्षा रहती हैं।
अमावस्या की रात
वहीं कहा जाता है कि अमावस्या के दिन भोजन करने से पहले यदि अपने पितरों को भी भोजन का भोग लगाती हैं तो पितरों के आर्शीवाद से घर पर हमेशा बरक्कत होती है। वहीं अमावस्या की रात को चौराहे पर सरसों के तेल का चौमुख दीपक जलाना भी काफी शुभ माना जाता है और साथ ही ऋण मुक्त भी होंगे। ध्यान रहे इन उपायो को प्रयोग में लाने से जीवन में आपको कभी धन और सुख समृद्धि की कमी न हों और घर में हमेशा शांति का माहौल बना रहें।