राशिफल

साप्ताहिक राशिफल: बुरे समय का होगा अंत, इस सप्ताह इन 4 राशियों का बन रहा राजयोग

आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा की आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 20 मई से 26 मई तक

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

इस सप्ताह आपको आराम करने और करीबी दोस्तों व परिवार के साथ खुशी के कुछ पल बिताने की जरूरत है। आप जुबान पर काबू रखें वरना अपने प्रियजनों को ठेस पहुंचा बैठेंगे। बेकार की बातें करने से परहेज करें और अपने रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाने की कोशिश करें। अधिकारियों से मदद के योग बन रहे हैं। स्टूडेंट्स के लिए भी सप्ताह अच्छा कहा जा सकता है। सफलता मिल सकती है।

प्यार के विषय में : प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहेगा।

करियर के विषय में : नौकरी बदलना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

हेल्थ के विषय में : आपके नकारात्मक विचार आपको बीमार कर सकते हैं। इसलिए गैर-जरूरी बातों पर ध्यान ना दें

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

इस सप्ताह किसी भी मौके को ना चूकें। अवसरों को हाथ से ना जाने दें। अपनी परेशानियाँ उनसे बांटने में हिचकिचाएँ नहीं। आपको शीघ्र ही निश्चित रूप से कोई बड़ा लाभ होने की संभावना है। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। किसी भी काम के लिए ज्यादा योजना बनाने की जरूरत नहीं है। पैसों से जुड़ा किसी भी तरह का रिस्क लेने से बचें। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो उसे अमल में ला सकते हैं।

प्यार के विषय में : इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में तनाव रहेगा। जिसका असर आपकी रोमांटिक जिंदगी पर भी पड़ेगा।

करियर के विषय में : इस सप्ताह आमदनी में बढ़ोत्तरी के योग बन रहे हैं। खर्चा भी हो सकता है।

हेल्थ के विषय में : योग करने से आपको मानसिक रूप से काफी शांति मिलेगी। योग से सेहत में काफी सुधार आएगा।

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

इस सप्ताह पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। दूसरों की मदद करने से भी आपको संतुष्टि मिल सकती है। रिश्तों के विवाद सुलझने के योग बन रहे हैं। व्यापारियों के लिए सामान्य लाभ के योग संकेत हैं। आपके सामने किसी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में निवेश का मौका आयेगा, जिसका आगे चलकर अच्छा फायदा दिखेगा। हालांकि आर्थिक निवेश से पहले बाजार पर पूर्ण नजर करें।

प्यार के विषय में : पार्टनर को अपने व्यस्त दिनचर्या होने के बावजूद भी थोड़ा समय दे, आपके रिश्तों में मधुरता आयेगी।

करियर के विषय में : कामकाज में अच्छा धनलाभ होगा। नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा।

हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह मौसमी बीमारियां घेर सकती हैं इसलिए सावधान रहें और खान पान का ध्यान रखें।

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

आप इस सप्ताह एक पवित्र स्थान पर जा सकते हैं। आप दोस्तों के साथ आनंद ले सकते हैं। कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी लेकर आप अपना योगदान दे सकते हैं। आपकी इस नीति का आपको आगे चलकर फायदा भी होगा। सफलताओं से आर्थिक लाभ भी मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। आत्मिक संतोष रहेगा। कारोबार में आर्थिक साहस सोच-समझकर ही करें। मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के छात्र नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे।

प्यार के विषय में : इस सप्ताह आपको किसी से प्यार हो सकता है।

करियर के विषय में : छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और बीमार व्यक्ति की तबीयत में सुधार होगा।

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

इस सप्ताह व्यापार में नए प्रस्ताव समृद्धि के संकेत देंगे। यात्रा प्रवास से बचें। आप अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ़ पाने में सफल होंगे। इससे आपके विचारों में काफी स्पष्टता आएगी। आपको जीवन देखने का एक नया नजरिया भी मिल सकता है। परिवार के सदस्यों की मदद रहेगी। शुभ समाचार की प्राप्ति से खुश रहेंगे। ऑफिस कार्यों में व्यस्त रहेंगे। मेहनत वाले कामों में उत्साह भरा रहेगा।

प्यार के विषय में : पहले से चल रहे लव लाइफ के विवाद इस सप्ताह खत्म हो सकते हैं।

करियर के विषय में : विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत ही शुभ है। जितनी मेहनत करोगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा।

हेल्थ के विषय में : शारीरिक रुप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा।

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

इस सप्ताह आपका मनोबल बढेगा। केवल एक दिन को नजर में रखकर जीने की अपनी आदत पर काबू करें और जरूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें। आपको किसी अनजान स्रोत से धन की प्राप्ति होगी। इससे आप बहुत ही खुश होंगे। इस धन से आपके कई रुके हुए कार्य पूरे होंगे। आप अपने लिए कुछ खरीददारी भी करेंगे। वित्तीय मामले हल होंगे। मित्रों के प्रयास से कोई कार्य सफल होगा।

प्यार के विषय में : प्रेम संबंध के कारण दाम्पत्य जीवन में परेशानी हो सकती है।

करियर के विषय में : इंटरव्यू या किसी भी तरह की परीक्षा में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी।

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

इस सप्ताह आप आत्मविश्वास के दम पर खुद को साबित कर पाएंगे। अपने लक्ष्यों को पूरा करें। अपने खर्चे की भरपाई के लिए जरूरी है कि आप अलग-अलग बजट से थोड़ी-थोड़ी पूंजी जोड़ें। जरूरत में अपने ही सहयोग करेंगे। बोल-चाल के आर्कषण से आपको विशेष सम्मान प्राप्त होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा। पत्रकारिता और वकालत करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह भाग्यवृद्धि कारक है।

प्यार के विषय में : जो अविवाहित हैं उन को विवाह प्रस्ताव मिलने के योग हैं।

करियर के विषय में : व्यावसायियों को अपने कार्यक्षेत्र या मित्रों की ओर से अच्छी खबर मिलने की संभावना है।

हेल्थ के विषय में : पार्टनर इस सप्ताह आपकी बहुत देखभाल करेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :


यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं। गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है। ऐसा ना करने पर आपका कुछ लोगों के साथ विवाद हो सकता है। इसलिए इसके प्रति पहले से ही सावधान रहें। जो लोग संतान के विवाह को लेकर परेशान हैं, तो इस मार्ग में आने वाली बाधाएं समाप्त होंगी।

प्यार के विषय में : आपका साथी कार्यों में व्यस्त रहेगा, जिसकी वजह से आप अकेलापन एवं बैचेनी महसूस करेंगे।

करियर के विषय में : बिजनेस में सावधानी से काम करेंगे तो इस सप्ताह पूरा फायदा मिलेगा।

हेल्थ के विषय में : थकान या बदन दर्द इस सप्ताह आपको परेशान कर सकता है।

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

इस सप्ताह आपके सम्बन्धों के प्रति त्याग से मधुरता आयेगी। इस सप्ताह पहले की अपेक्षा आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। महिलाएं सन्तान के प्रति अति संवेदनशीलता न रखें। आप पिछले काफी दिनों से अपने परिवार से दूर हैं। आपको अपने काम से अवकाश लेना होगा। और अपने घर जाएं और परिवार के लोगों से ढेर सारी बातें करें। आईटी और मैनेजमेंट फील्ड के लोग विदेश जाने की योजना बनाएंगे।

प्यार के विषय में : आपको खुश करने के लिए आपका जीवनसाथी बहुत सारी कोशिशें कर सकता है।

करियर के विषय में : वित्तिय लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है। आपका बिजनेस अच्छा चल रहा है।

हेल्थ के विषय में : आपको आपके स्वास्थ्य के बारे में कुछ अच्छी खबर मिल सकती है।

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

इस सप्ताह आर्थिक स्थिति में सुधार आना तय है, लेकिन परिवार में किसी बच्चे की सेहत को चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत पड़ सकती है। किसी आत्मीय व्यक्ति से भेंट हो सकती है। आपके विरोधी आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे, इसलिए ध्यान रखें कि वो आपको नुकसान ना पहुंचाने पाएं। जॉब में कोई नया प्रोजेक्ट प्रारम्भ कर सकते हैं। उच्चाधिकारी से तनाव रहेगा।

प्यार के विषय में : आप शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं। ऐसे संकेत हैं कि सामने वाला शख्स इसके लिए हां बोल सकता है।

करियर के विषय में : स्टूडेंट्स को पढ़ाई में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

हेल्थ के विषय में : सेहत के मामले में सप्ताह आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं है। भोजन समय पर करें।

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

इस सप्ताह साहस व पराक्रम के साथ किये गये प्रत्येक कार्य में आपको आशा के अनुरूप सफलता प्राप्त होगी। कुछ भ्रम हो सकता है। अपनी हमेशा काम करने की आदत छोड़ें और अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाएं। अपने पुराने विचारों को त्याग कर नए विचारों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। घर में क्लेश का वातावरण हो सकता है। खुद को अपमानित होने से बचाएं।

प्यार के विषय में : शादीशुदा लोगों की लाइफ में प्यार बढ़ेगा। संबंधों में मजबूती भी आएगी।

करियर के विषय में : व्यापार और नौकरी में इस सप्ताह आपको धन, यश, मान, प्रतिष्ठा सभी कुछ मिलेगा।

हेल्थ के विषय में : सेहत को लेकर इस सप्ताह आप सावधान रहें। किसी भी तरह की लापरवाही न करें।

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

इस सप्ताह आध्यात्मिक झुकाव वाला व्यक्ति आपके बचाव में आ सकता है। व्यक्ति आपको मार्गदर्शन करेगा। अगर आप व्यवसाय में हैं तो इस सप्ताह कोई नयी योजना शुरू करने से पहले सावधान रहें। आप उनकी सलाहओं का पालन कर सकते हैं। क्योंकि उन्हें शुद्ध इरादों के साथ दिया जाता है। शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि का योग है। आईटी और बैंकिंग फील्ड के जातक नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे।

प्यार के विषय में : आपके शर्मीले स्वभाव के बावजूद आज रोमांस के क्षेत्र में बहुत संभावना है।

करियर के विषय में : कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से पूरा सहयोग मिलेगा, नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।

हेल्थ के विषय में : सेहत कमजोर रहेंगी, हरी सब्जियों का सूप पीना फायदेमंद रहेगा।

आपने साप्ताहिक राशिफल 20 मई से 26 मई का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 20 मई से 26 मई का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।

नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 20 मई से 26 मई’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : यह लड़किया होती है बहुत भाग्यशाली ,मिनटों में बदल देती है पति और परिवारवालों की किस्मत

Back to top button