सुंदरता के मामले में अच्छी खासी हीरोइन को मात देती हैं गौतम गंभीर की पत्नी- देखें तस्वीरें
गौतम गंभीर क्रिकेट की दुनिया के साथ-साथ अब राजनीति से भी जुड़ गए हैं और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ये अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिल्ली में जन्मे गौतम गंभीर की निजी जिंदगी के बारे में बेहद ही कम लोगों को जानकारी है। गौतम गंभीर और उनका परिवार अक्सर ही मीडिया और सुर्खियों से दूर रहते हैं। जिसके चलते गौतम गंभीर की पत्नी नताशा जैन के बारे में भी लोगों को अधिक जानकारी नहीं हैं और इनकी पत्नी अन्य क्रिकेटरों की पत्नी के मुकाबले कम ही सुर्खियो में रहती हैं।
बिजनेस परिवार में हुआ था जन्म
गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 में दीपक गंभीर के घर हुआ था और इनके पिता कपड़ा व्यवसाय किया करते हैं। जबकि गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर एक गृहिणी हैं। गौतम गंभीर की एक बहन भी हैं। कहा जाता है कि जब गौतम गंभीर 18 दिन के थे तब इनको इनके दादा-दादी ने गोद ले लिया था और ये अपने दादा- दादी के साथ ही रहते थे। गौतम गंभीर ने अपनी शिक्षा दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हासिल कर रखी है। जबकि इन्होंने हिंदू कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की हुई है।
साल 2011 में की थी शादी
गौतम गंभीर ने साल 2011 में दिल्ली में रहने वाली नताशा जैन से शादी की थी। नताशा जैन, गौतम गंभीर की तरह ही एक बिजनेस परिवार से नाता रखती हैं। गौतम गंभीर अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में ही रहा करते हैं.
इनकी दो बेटियां भी हैं जिनका नाम अज़ीन और अनाइज़ा है। गौतम गंभीर अक्सर अपनी पत्नी के साथ कई तरह के कार्यक्रमों में नजर भी आते रहते हैं।
10 साल की उम्र से किया था क्रिकेट खेलना शुरू
गौतम गंभीर जब 10 साल के थे तभी से इन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और साल 2004 में इन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। गौतभ गंभीर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 58 मैच खेले हैं, जिसमें 41.95 की औसत से 4,154 रन बनाए हैं और 206 रन इनका सर्वाधिक स्कोर है। इन्होंने अपना पहला वनडे डेब्यू साल 2003 में किया था और गंभीर ने 147 वनडे खेले हैं, जिसमें 39.68 के औसत से 5,238 रन बनाए हैं और नाबाद 150 इनका शीर्ष स्कोर रहा है। इन्होंने साल 2007 में अपना पहला टी-20 मैच खेला था। इसके अलावा ये लंबे समय तक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट से भी जुड़े रहे हैं और ये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं।
साल 2018 में लिए संन्यास
लंबे समय तक क्रिकेट से जुड़े रहे गौतम गंभीर ने 3 दिसंबर 2018 को क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले लिया था। इन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 9 नवंबर 2016, अंतिम एकदिवसीय मैच साल 2013 और अंतिम टी 20 मैच 28 दिसंबर साल 2012 में खेला था।
रखा राजनीति में कदम
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर ने अपने जीवन की नई पारी राजनीति में शुरू की है और ये बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी पार्टी की और से इन्हें दिल्ली की लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है और ये साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।