बॉलीवुड

कसौटी जिंदगी की 2: हिना खान के बाद अब एरिका भी कर सकती हैं सीरियल को अलविदा, सामने आई ये वजह

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 इन दिनों टीवी जगत का सबसे जाना माना शो है। बता दें कि जिस तरह से शो के पहले भाग को लोगों ने खासा पसंद किया था उसी तरह से शो के दूसरे पार्ट को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस शो में हिना खान के किरदार को काफी पसंद किया गया है। लेकिन अब हिना खान इस शो को अलविदा करके चली गई हैं और अब ऐसी खबरें सुनने में आ रही हैं कि हिना खान के बाद अब एरिका फर्नांडिस को भी शो से हटाने की बात चल रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कसौटी जिंदगी की 2 में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। खबरों की माने तो शो के मेकर्स सीरियल की फीमेल लीड प्रेरणा का ट्रैक कुछ दिनों में खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं। मुंबई मिरर ने सोर्स के हवाले से लिखा- ये निर्णय बहुत अचनाक से लिया गया है। अभी राइटर प्रेरणा की एग्जिट को कैसे जस्टिफाई किया जाए ये सोचने में लगे हैं। फिलहाल उन्हें अभी पता नहीं चल पाया है कि एरिका को बदला जाएगा या नहीं। वहीं  जब एरिका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

वहीं अभी इस बत पर भी संशय बना हुआ है कि एरिका खुग शो को छोड़कर जा रही हैं या फिर इसके पीछे कोई और वजह है। हालांकि इस बात का खुलासा आने वाले समय में ही पता लगेगा कि एरिका हमेशा के लिए शो को छोड़ देंगी या फिर वो कुछ समय के ब्रेक के बाद शो में वापसी करेंगी। क्योंकि हिना खान के किरदार को लेकर के ऐसा सुनने में आया है कि वो कुछ समय बाद फिर से सीरियल में वापसी करेंगी। अभी वो अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर के बिजी हैं और यही वजह है कि उन्होंने शो से ब्रेक लिया है।

बता दें कि शो से ब्रेक लेने के बाद हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में रेड कारपेट पर चलीं। जहां पर कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया तो वहीं कई लोगों को हिना खान का अंदाज काफी पसंद आया। वहीं सीरियल के प्लॉट की बात करें तो कोमोलिका यानि की हिना खान के शो में एग्जिट को लेकर के दिखाया गया है कि उनकी सच्चाई घर वालों के सामने आ जाती है जिसके बाद अनुराग और उसकी मां खुद हिना खान को घर से बाहर निकाल देते हैं। दरअसल अनुराग के पापा मोलॉ हास्पिटल से घर वापस आ जाते हैं और वो कोमिलिका की सच्चाई सबको बता देते हैं।

बता दें कि हिना खान के जाने के बाद शो में पवित्रा कोमोलिका का किरदार निभाती नजर आएंगी। पवित्रा टीवी सीरियल नजर में दिखाई दे रही हैं और वो इस सीरियल में चंद्रिका का किरदार निभा रही हैं। फिलहाल तो कोमोलिका के इस किरदार को लेकर के कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए लेकिन बाद में पवित्रा को ये किरदार मिला। बता दें कि हिना खान ने हमेशा के लिए इस शो को अलविदा नहीं किया है बल्कि वो बहुत जल्द ही इस शो में दोबारा वापसी भी करेंगी और इस बात की पुष्टि खुद हिना खान ने अपनी फेरवेल पार्टी में की। ऐसे में साफ है कि कोमोलिका के इस किरदार को कुछ समय के लिए ही पवित्रा निभाएंगी और बाद में फिर से हिना सीरियल में वापसी करेंगी।

Back to top button