Jokes

जोक्स: पत्नी रात को पति से कहती है, पत्नी- प्लीज, मेरी तरफ मुंह करके सो जाओ…मुझे डर लग रहा है

हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पत्नी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी

और जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते

थे और मुझे ज्यादा खिलाते थे.

पति- तो?

पत्नी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते?

पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो.

पत्नी सो रही थी. उसके पैरों के पास एक नागिन

कुण्डली लगा के बैठी थी.

पति धीरे से बोला- डस ले…डस ले…

नागिन बोली- कमीने! चरण स्पर्श करने आई हूं.

गुरु हैं हमारी

 

दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे.

पहला- भाई ये 14 फरवरी  को क्या है?

दूसरा- तेरे पास बीवी है या गर्लफ्रेंड?

पहला- बीवी है!

दूसरा- तो फिर महाशिवरात्रि है.

पत्नी- बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ.

हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना.

पति छः पैकट दूध ले आया.

पत्नी- छः पैकेट दूध?

पति- हां, छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार

में अंडे दिख गए थे.

 

पप्पू शादीशुदा था फिर भी एक कुंवारी लड़की को पटा लिया.

लड़की- क्या तुम फेसबुक चलाते हो?

पप्पू- हम्म मैं तो रोज चलाता हूं.

लड़की बड़े प्यार से बोली- तो रात को ऑनलाइन कब आते हो?

पप्पू दर्द भरे दिल को सहलाकर बोला- बर्तन धोने के बाद

वकील ने कटघरे में खड़ी खूबसूरत युवती

से पूछा- परसों रात तुम कहां थी?

युवती- अपने पड़ोसी के साथ रेस्टोरेन्ट गई थी.

वकील ने दूसरा सवाल पूछा- और कल रात?

युवती- मेरे एक दूसरे पड़ोसी के साथ.

वकील ने धीरे से पूछा- और आज का तुम्हारा क्या कार्यक्रम है?

दूसरा वकील चिल्लाया- यह सवाल मैंने पहले ही कर लिया है!

 

औरत (डॉक्टर से)- मेरे होठों पर इंफेक्शन हो गया है.

डॉक्टर- एक दिन में kiss कितनी बार करती हो?

औरत- साल में एक बार.

डॉक्टर- अरे बावली इंफेक्शन नहीं जंग लग गया है.

पति-पत्नी साथ में सो रहे थे तभी पत्नी कहती है…

पत्नी- प्लीज, मेरी तरफ मुंह करके सो जाओ,

मुझे डर लग रहा है

पति- अच्छा! बस अपनी ही चिंता है.

भले ही मैं डर-डर के मर जाऊं.

पति अब अस्पताल में सो रहा है.

पढ़ें जोक्स: जीजा साली से रोमांटिक होकर कहता है, जीजा- अगर मैं तुम्हें सिर्फ k.i.s.s करके छोड़ दूं तो

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूले.

Back to top button