Bollywood

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने राहुल गांधी पर लगाए आरोप, बोली-‘राहुल ने देशवासियों को किया शर्मिंदा’

लोकसभा चुनाव-2019 का माहौल चल रहा है और आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होंने हैं. इसके साथ ही 23 मई को रिजल्ट आने पर सब साफ हो जाएगा कि देश की जनता किसे सबसे ज्यादा चाहती है कि देश की सत्ता उनके हाथ रहे. मगर इसी बीच कांग्रेस से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी के एक बयान से लोगों में फिर कंफ्यूजन खड़ी कर दी है कि क्या सच में ये पीएम बनना चाहते हैं ? उनकी ये बात तो झूठी निकली लेकिन इसके साथ ही एक अभिनेत्री ने उन्हें ट्विटर पर लताड़ दिया. बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने राहुल गांधी पर लगाए आरोप, राहुल गांधी का एक बयान झूठा साबित होने पर बोली बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा.

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने राहुल गांधी पर लगाए आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं और वो जो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं उसकी पूरी जांच करा दी जाती है. 16 मई को राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘डिक्शनरी में एक नया शब्द जुड़ गया है ‘मोदीलाई’ और ये पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है’ देखिए ट्वीट-

अब ट्वीट के बाद लोगों में वो ट्रोल होने लगे. वहीं ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने राहुल गांधी के दावे को खारिज करते हुए लिखा, ‘हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि मोदीलाई शब्द की एंट्री दिखाने वाली तस्वीर फर्जी है और हमारी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज में ऐसा कोई भी शब्द मौजूद नहीं है.’ देखिए ट्वीट-

इसी बीट बॉलीवुड अभिनेत्री कोएना मित्रा ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उनके ऊपर आरोप लगा दिए. कोएना मित्रा ने अपने ट्वीट पर लिखा कि राहुल गांधी की हेकड़ी और मदरसा पढ़ाई के चलते आज देशवासियों को शर्मिंदा होना पड़ा है. देखिए ट्वीट-

अब आपतो बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्वीट पर कहा था कि दुनियाभर में नया शब्द मोदीआई लोकप्रिय हो रहा है. तब तो एक वेबसाइट पर इस बारे में बेहतरीन ढंग से विवरण दिया गया था. राहुल ने मोदीलाई नाम के जिस शब्द को उल्लेख किया है तो उससे जुड़े स्नैपशॉट में इसके कई अर्थ बताए गए थे लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो उनका दावा ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के हवाले से बिल्कुल नहीं थी.

Back to top button