Bollywood

टॉयलेट में बैठ पपीता खाने से लेकर खुली छत पर नहाने तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों की अजीब आदतें

लोग बॉलीवुड सितारों की लाइफ में हमेशा दिलचस्पी लेते हैं. वो क्या करते हैं, क्या पहनते हैं, कहाँ जाते हैं, किस्से से प्यार करते हैं और किस से नफरत करते हैं सबकुछ इन्हें जानना होता हैं. खासकर कि जब बात हमारे फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस की हो तो इंटरेस्ट अपने आप ही पैदा हो जाता हैं. जब भी हम किसी सितारें को ऑन स्क्रीन देखते है तो उसे लेकर एक इमेज मन में बना लेते हैं. लेकिन जब आप इन सितारों को रियल लाइफ में जानते हैं तो वे कुछ और ही निकलते हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड स्टार्स की कुछ अजीबोगरीब आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं.

जॉन अब्राहम


जॉन बॉलीवुड में अपनी शानदार बॉडी और हैंडसम लुक के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई हैं. लोग जॉन को ज्यादातर एक्शन फिल्मों में देखना पसंद करते हैं. उनकी बॉडी और कद काठी इस फिल्म में परफेक्ट फीट बैठती हैं. आप लोगो ने जॉन की ‘धूम’ फिल्म भी जरूर देखी होगी. इस फिल्म में उनका एक से बढ़कर एक बाइक चलने का स्टाइल लोगो को खूब पसंद आया था. आप में से कई को ये भी पता होगा कि जॉन को रियल लाइफ में भी बाइक्स का बहुत शौक हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जॉन को बैठे बैठे पैर हिलाते रहने की एक बुरी आदत भी हैं. कर बार तो अपनी इस बुरी आदत के चलते उनका शूटिंग के समय कोई शॉट भी खराब हो जाता हैं. फिर उसे दुबारा शूट करना पड़ता हैं.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले शाहरुख़ खान का फेन बेस भी बहुत बड़ा हैं. शाहरुख़ अक्सर अपने कूल स्टाइल और गुड फेशन सेन्स के लिए भी जाने जाते हैं. जहाँ एक तरफ शाहरुख को ज्यादा सिगरेट पीने की बुरी लत हैं तो वहीं उनमे एक अजीब सी आदत भी हैं. दरअसल शाहरुख़ को हमेशा जूते पहने रहने का शौक हैं. उन्हें पैरो से जूते निकालना पसंद नहीं हैं. वो तो ये तक कहते हैं कि यदि उन्हें बीवी इजाजत दे तो वे रात में सोते समय भी अपने जूते पहने रहे.

जितेंद्र

बीते जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र को भी हर कोई जानता हैं. एक ज़माना था जब जितेंद्र का हैण्डसैम लुक देख लड़कियां उनके ऊपर फ़िदा हो जाती थी. वैसे बता दे कि उसी जमाने में जब जितेंद्र 22 के हुआ करते थे तो उनके अंदर एक बहुत गंदी आदत थी. दरअसल जितेंद्र को टॉयलेट में बैठ पपीता और दुसरे फल खाने का शौक था.

सुष्मिता सेन

43 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती से सबके दिल धड़काने वाली सुष्मिता सेन अब तक कुँवारी हैं. हालाँकि उन्होंने दो बेटीयों को गोद ले रखा हैं. सुष्मिता का एक बड़ा ही अजीब सा शौक हैं. उन्हें खुली छत पर आसमान के नीचे नहाना पसंद हैं. इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने आने घर की छत पर एक बाथटब भी लगवा रखा हैं.

शाहिद कपूर

जल्द ही ‘कबीर सिंह’ फिल्म में नज़र आने वाले शाहिद कपूर की भी बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान हैं. शाहिद की अजीब आदत की बात करे तो इन्हें खूब साड़ी कॉफ़ी पीने का शौक हैं. यदि उन्हें कई देर तक कॉफ़ी ना मिले तो वे बैचेन हो जाते हैं.

Back to top button