17 साल बाद बिहार में अपने गांव पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत, लेकिन इस वजह से करा लिया मुंडन
इंसान चाहे जितना सफल हो जाए लेकिन अपनी अपने पैतृक गांव को कभी नहीं भूलता और भूलना भी नहीं चाहिए. व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहकर उन्नति करनी चाहिए इससे उन्हें अपने जीवन में खूब ऊंचाईयों पर जाने का मौका मिलता है और ईश्वर भी ऐसे लोगों की तरक्की करते हैं. कुछ ऐसा ही इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी कर रहे हैं जो अपने परिवार के साथ अपने गांव बिहार पहुंचे हैं और यहां पर उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां की अधूरी इच्छा को पूरा किया. 17 साल बाद बिहार में अपने गांव पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत, जानिए क्या-क्या किया यहां आकर ?
17 साल बाद बिहार में अपने गांव पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अक्सर खबरों में रहते हैं और इस समय वे अपने गांव बिहार गए हैं इसलिए सुर्खियों में बने हैं. सुशांत ने टीवी के जरिए लोगों को दिलों में जगह बनाई और फिर अब बॉलीवुड फिल्मों में सफल अभिनेताओं में से एक हैं. सुशांत सिंह राजपूत दिल्ली में पढ़े लिखे हैं लेकिन उनका जन्म बिहार के पूर्णिया जिले के मदीहा में हुआ था. हाल ही में सुशांत सिंह अपने गांव पहुंचे जहां वे 17 साल बाद गए. सुशांत यहां अपने पिता केके सिंह राजपूत और भाई के साथ गए और यहां आते ही सुशांत की यादें ताजा हो गईं. सबसे खास बात ये है कि सुशांत ने यहां आकर अपनी मां की पुरानी इच्छा को पूरा किया. दरअसल सुशां यहां आकर खगड़िया में मां भगवती के मंदिर गए और मां की इच्छा को पूरा करते हुए मुंडन करवाया. हालांकि सुशांत ने अपना पूरा बाल नहीं छिलवाया लेकिन बालों में उस्तरा चलवाकर एक लट कटवा ली.
गांव मदीहा में आने के बाद सुशांत ने बहुत अच्छा समय बिताया और लोगों से भी मिले. सुशांत ने गांव के बुजुर्गों से आशिर्वाद लिया जिनकी गोद में वे बचपन में खेले थे और लोगों के साथ क्रिकेट भी खेला. अब सुशांत को पर्दे का धोनी कहा जाता है क्योंकि उनकी पहली फिल्म एम एस धोनी में उनका शानदार अभिनय हर किसी को पसंद आया था और ये उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई. सुशांत का बचपन से ही क्रिकेट से लगाव रहा है औऱ यहां पर वे अपने कुछ पुराने दोस्तों के साथ मस्ती करते दिखे. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत जब 16 साल के थे तब उनकी मां का निधन हो गया था और उनकी मां की इच्छा अधूरी रह गई थी.
इस तरह टीवी से बॉलीवुड का सफर तय किया
सुशांत सिंह राजपूत ने दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढा़ई लेकिन उनका पैशन एक्टिंग और डांसिंग का था. दिल्ली के एक थिएटर में उन्होंने डांस सीखा और किस्मत के धनी सुशांत की डांसिंग टीम के लिए मुंबई से ऑफर आया. उन्हें साल 2008 में आई फिल्म धूम-2 में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करना था और उन्होंने किया. इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता के मानव के लिए एक ऑडिशन दिया जिसमें वे सिलेक्ट हो गए. इस सीरियल ने 6 सालों तक टीवी पर राज किया और सुशांत को लोग मानव के नाम से जानने लगे. साल 2014 में उन्हें फिल्म एम एस धोनी का ऑफर आया और साल 2016 में उनकी फिल्म आई. फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद सुशांत ने बॉलीवुड में पीके, काई पो चे जैसी फिल्में भी की. सुशांत की आने वाली फिल्म छिछोरे है जिसमें वे श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएँगे.