Spiritual

अगले 9 महीने इन राशियों पर रहेगा माँ लक्ष्मी का हाथ, होगी हर इच्छा पूर्ण

वे लोग बड़े ही खुशनसीब होते हैं जिन्हें माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं माता लक्ष्मी को धन की देवी भी कहा जाता हैं. जब भी किसी व्यक्ति के जीवन में पैसो की कमी होती हैं तो उसे माता रानी की शरण में जान पड़ता हैं. आर्थिक तंगी अक्सर खराब भाग्य के चलते आती हैं. ऐसे में लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर देने से या उनका हाथ अपने ऊपर होने से सोया भाग्य भी जाग उठता हैं. हालाँकि कई बार माता लक्ष्मी की ये कृपा आपके ऊपर स्वतः ही आने लगती हैं. ये इस बात पर निर्भर करता हैं कि आपकी राशि क्या हैं और उससे जुड़े गृह नक्षत्र किस दिशा में हैं. खासकर की शुक्र गृह की पोजीशन बड़ा ही ख़ास महत्व रखती हैं. शुक्र और लक्ष्मी का ख़ास कनेक्शन होता हैं. यही वजह हैं कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा को भी बहुत महत्व दिया जाता हैं.

आने वाले अगले 9 महीनो में कुछ विशेष राशियों के लिए शुक्र की पोजीशन बड़ी ही अच्छी रहने वाली हैं. इसलिए इन नौ महीनो में इन्हें धन लाभ होने के अत्यधिक चांस हैं. अब सवाल ये उठता हैं कि वे राशियाँ कौन सी हैं और उन्हें किस रूप में ये धन मिल सकता हैं. तो चलिए फिर बिना किसी विलम्ब के इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

मेष राशि

इस राशि के जातकों का काफी लंबे अरसे के बाद अच्छा समय शुरू होने जा रहा है. खासकर कि धन संबंधित मामलो में इन्हें कई सारे लाभ मिलने वाले हैं. मसलन जो लोग नौकरी कर रहे हैं या उसकी तलाश में लगे हैं उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिल सकता हैं. इसके साथ ही बिजनेस करने वालो के लिए भी बहुत फायदा होना तय हैं. इसलिए ये दोनों ही प्रोफेशन के लोग मेहनत करते रहे. आपको जल्द ही इसका फल नसीब हो जाएगा. अपने भाग्य को और भी मजबूत करने के लिए ये राशि के लोग हर शुक्रवार माता लक्ष्मी के सामने एक घी का दीपक लगाकर उनकी आरती कर सकते हैं.

कर्क राशि

ये लोग अपने किसी रिश्तेदार या जान पहचान वाले की वजह से धन लाभ का आनंद उठा अपाएंगे. इनसे आपको या तो कोई बड़ा तोहफा मिल सकता हैं या फिर इनके कारण आप कोई ऐसा काम कर जाओगे जो आपको धनवान बना देगा. इसलिए अपने आँख और कान दोनों ही खुले रखे. जब भी आपको कोई अवसर दिखाई दे या काम की बात मिले उसका लाभ अवश्य ले. जब ये लाभ आपको मिल जाए तो माँ लक्ष्मी को धन्यवाद देना ना भूले.

तुला राशि

इस राशि वालो को सबसे अधिक धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. इनका और शुक्र गृह का एक स्ट्रांग बांड बनने जा रहा हैं. इसके चलते आप जिस भी क्षेत्र में पैसा कमाने के लिए ट्रॉय करोगे वहां आपको फायदा ही फायदा होगा. इसलिए इन 9 महीनो में आपको इसका पूर्ण लाभ लेना चाहिए. साथ ही शुक्रवार को किसी गरीब को पैसो का दान करना भी लाभकारी रहेगा. इससे आपका भाग्य और भी प्रबल होगा.

Back to top button