100 मॉडल्स को हराकर मिस वर्ल्ड बनी थी करना चाहती है बॉलीवुड में काम, लेकिन नहीं बनी बात
बहुत समय से चलता आ रहा है कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने वाली मॉडल्स का अगला प़ड़ाव बॉलीवुड होता है. बॉलीवुड के इतिहास के पन्नों को पीछे पलटें को आपको ऐसी ही कई एक्ट्रेसेस मिल जाएंगी जिन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया और जीत भी दर्ज करवाकर आई. उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने वाली मॉडल मानुषी छिल्लर का भी बॉलीवुड में सफल करियर बनाने का सपना है. करीब 100 खूबसूरत मॉडल्स को हराकर मिस वर्ल्ड बनी थी मानुषी छिल्लर, क्या इन्हें मिल पाएगा बाकी ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस की तरह सफल करियर ?
करीब 100 खूबसूरत मॉडल्स को हराकर मिस वर्ल्ड बनी थी मानुषी छिल्लर
साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खबरों की मानें तो पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक फिल्म की टीम में मानुषी शामिल हो सकती हैं और इस फिल्म में वे अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अगर वो बॉलीवुड में एंट्री लेती हैं तो वो उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी जिन्होंने मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स बनकर बॉलीवुड में एंट्री ली. आपको बता दें कि उन हीरोइनों में सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपडा, लारा दत्ता और जूही चावला जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियों का नाम शामिल है. बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद मानुषी छिल्लर के सामने एक बड़ी चुनौती होगी कि उन्हें किस तरह से बॉलीवुड में अपने कदम जमाए रखने हैं और वो भी सफल होकर. अब देखना ये है कि अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी कितना कमाल दिखा पाती है और मानुषी पर्दे पर कितनी सफल हो पाती हैं.
मानुषी ने सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 108 सुंदरियों को पीछे करते हुए साल 2017 का मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था. इससे पहले मानुषी ने फेमिना मिस इंडिया-2017 का खिताब भी जीता था. हालांकि मानुषी ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद अपनी पढ़ाई पर जोर दिया और बॉलीवुड से दूरी बना ली थी.
डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं मानुषी
मानुषी फिलहाल डॉक्टर की पढ़ाई कर रही हैं और जब उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के लिए फॉर्म भरा तो उन्हें लगता था कि वे सिलेक्ट ही नहीं हो पाएंगी. मगर किस्मत को कुछ और मंजूर था वो आगे बढ़ती रहीं और सफल होती रहीं तो उन्होंने धीरे-धीरे मिस वर्ल्ड के ताज पर कब्जा कर लिया. इस कॉन्टेस्ट में मिस इंडिया मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों. इसके जवाब में मानुषी ने कहा कि एक मां को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और उन्हें ही सबसे ज्यादा इज्जत दी जानी चाहिए. अगर सच में सैलरी की बात है तो इसका मतलब रुपयों से नहीं सम्मान से उनका आदर भाव करें.