Interesting

Cannes 2019: कांस फिल्म फेस्टिवल में चला हिना खान का जादू, डेब्यू करते ही लूट लिया सबका दिल

14 मई को 72वां कान फेस्टिवल (Cannes Film Festival) शुरू हो गया है. इस दिन रेड कारपेट पर हसीनाओं ने जमकर जलवा बिखेरा. रेड कारपेट पर हसीनाओं का एक से बढ़कर एक जलवा देखने को मिलता है. कान फिल्म फेस्टिवल शुरू होते ही दुनियाभर के सितारों का जमघट रेड कारपेट पर लगने लगा है. बता दें, कान फिल्म फेस्टिवल 25 मई तक चलेगा. कल इस फेस्टिवल का पहला दिन था और पहले दिन ही अभिनेत्रियों ने जमकर जलवे बिखेरे. पिछले कुछ दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि टीवी की सबसे मशहूर अभिनेत्री हिना खान भी कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो सकती हैं. फैन्स को भी उनके रेड कारपेट लुक का बेसब्री से इंतजार था. हिना खान का वो लुक अब सामने आ चुका है. कांस फिल्म फेस्टिवल की हिना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ये पहली बार है जब हिना कांस के रेड कारपेट पर उतरी हैं. लोगों को भी हिना का ये डेब्यू बेहद पसंद आया है.

बेहद खूबसूरत दिखीं हिना

हिना खान के लुक की बात करें तो उन्होंने Ziad Nakad के कलेक्शन से डीप नेक ग्रे कलर का गाउन पहना है. इस गाउन में बेहतरीन एम्ब्रायडरी की गयी है. इस ऑउटफिट के साथ लुक को मैच करने के लिए हिना ने बेहद ही लाइट मेकअप किया है. उन्होंने अपने मेकअप को न्यूड रखते हुए पीच रंग की लिपस्टिक लगाई है. हेयरडू की बात करें तो इस गाउन के साथ हिना ने मैसी बन बनाया हुआ है और आगे की तरफ चेहरे पर एक लट गिर रही है. इस लुक में हिना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप भी देखिये Cannes Film Festival में हिना का ये कातिलाना अंदाज.

देखें-

पढ़ें हिना ने सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 का आखिरी शूट किया खत्म अब ये निभाएंगी कोमोलिका का किरदार

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.  

Back to top button