Jokes

मजेदार जोक्स: टीचर- मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर ही रहूंगी, इस तरह तीनों टेंस का उदाहरण दो

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

फिल्म शोले में जया बच्चन पूरी फिल्म में लालटेन जलाती रहती है.

क्योंकि गांव में बिजली नहीं है.

तो भाई,  ये बताओं कि वीरू जिस टंकी पर चढ़कर मरने गया था,

क्या उस टंकी में पानी ठाकुर चढ़ाता था!

जज- हां तो तुम्हारी शिकायत है कि तुम्हारी पत्नी

तुम्हारे ऊपर बर्तन फेंकती है?

पप्पू- जी!

जज- कितने दिन से फेंकती है?

पप्पू- सर, शादी होने से ही फेंकते आ रही है?

जज- फिर तुमने पहले शिकायत क्यों नहीं की?

पप्पू- क्योंकि कल पहली बार उसका निशाना सही जगह लगा है.

 

एक सजी-धजी महिला अपने पति के साथ एक

डॉक्टर के क्लीनिक गई.

महिला- एक दांत निकलवाना है पर सिर्फ 10 मिनट में. कोई

बेहोशी या पेन किलर की जरूरत नहीं. थोड़ा बहुत दर्द होता है होने

दो पर जल्दी करिये. मुझे एक किटी पार्टी में जाना है.

डॉक्टर- कमाल है! गजब की बहादुर महिला हैं आप!

आइए एग्ज़ॅमिन चेयर पर लेट जाइए दिखाएं कौन सा दांत है.

महिला(अपने पति से)- जाओ, लेट जाओ और बता दो कौन सा दांत है.

चप्पू- मुझे शादी में बीएमडबल्यू मिली है.

गप्पू- पर तुम्हारे पास तो कोई बीएमडबल्यू नहीं हैं.

चप्पू- अबे गधे!! बीएमडबल्यू का मतलब हुआ ‘बहुत मोटी वाइफ’.

 

प्रेमी (प्रेमिका से)- तुम शादी के बाद अपने लिए नया

घर तो नहीं मांगोगी?

प्रेमिका (प्रेमी से)- नहीं, मैं ऐसी लड़की नहीं हूं.

तुम अपनी मां को अलग घर दिला देना.

एक आदमी सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी के

लिए इंटरव्यू देने गया.

मालिक- अंग्रेजी आती है क्या?

आदमी- चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?

 

भिखारी (कार में बैठी सेठानी से)- ‘मैडम, 10 रूपया दे दो..!’

मैडम ने पैसे दे दिए…भिखारी जाने लगा तभी सेठानी बोली…

सेठानी- बाबा, दुआ तो देते जाओ

भिखारी- BMW में तो बैठी है मोटी, अब क्या रॉकेट में बैठेगी!

मुन्नाभाई- ए सर्किट, ये कुत्ते पूछ क्यों हिलाते हैं?

सर्किट- कॉमन सेंस की बात है भाई,

अब पूछ कुत्ते को तो नही हिला सकती ना!!

 

डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला?

पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,

मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया

डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?

पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना

टीचर- मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर ही रहूंगी.

इस तरह तीनों टेंस का उदाहरण दो.

हरयाणवी छात्र- तन्ने वहम था, तन्ने वहम है, तन्ने वहम

ही रहेगा.

टीचर- नालायक, तमीज से बताओ

छात्र- आदरणीय मैडम जी, आप भूंडी थी, भूंडी हैं,

भूंडी ही रहेंगी!!

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button