Jokes

एक आदमी की शादी में उसके दोस्त पागलों की तरह नाच रहे थे, शादी के बाद ससुर ने दामाद से कहा…

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है. किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पप्पू कुंभ के मेले में प्रार्थना कर रहा था.

हे प्रभु न्याय करो…हे प्रभु न्याय करो.

हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुंभ में..

कभी पत्नी पर भी ट्राई करो.

एक आदमी की शादी में उसके दोस्त पागलों की

तरह नाच रहे थे.

शादी के बाद ससुर ने दामाद से कहा…

ससुर- दामाद जी, शादी में आपके दोस्त पागलों की

तरह क्यों नाच रहे थे?

दामाद- क्योंकि मैंने उन्हें कहा था कि दहेज में मिले पैसों से

सबका उधार चुकता कर दूंगा

पत्नी- कल रात मुझे एक सपना आया कि आप मेरे लिए

हीरों का हार लेकर आए हैं

पति- ठीक है तो दोबारा सो जाओ और पहनकर ही उठना

एक आदमी डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गया.

डॉक्टर- आपको आराम की बहुत सख्त जरूरत है,

नींद की गोली दे रहा हूं…

अपनी बीवी को खिला देना!!

 

एक दिन सोनू अपनी पत्नी को मेले में घुमाने ले गया.

मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला..

“सर, मैडम की तस्वीर बनवा लिजिये, ऐसी तस्वीर बनाउंगा

जो बोल उठेगी”

सोनू- नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है..

ऊपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा!

मां- गप्पू तुम तो पढ़ने में बड़े होशियार हो,

फिर ट्यूशन वाले को रखने की क्या जरूरत है?

गप्पू- मां, तुम भी तो घर का काम करने में होशियार हो,

फिर काम वाली बाई को रखने की क्या जरूरत है?

दे थप्पड़! दे थप्पड़!!

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया…

“हम आधे घंटे में लैंड करने वाले हैं”

ये बोलकर वह माइक बंद करना भूल गया….

आगे उसने बोला, “अब तो बस एक गर्म चाय पियूंगा

और फिर एयर होस्टेस की पप्पी लूंगा..”

एयर होस्टेस यह सुनकर माइक बंद करने के लिए भागी

और एक बच्चे के पैरों में फंसकर गिर गई.

एक बुजुर्ग बोला- तुझे बड़ी जल्दी है!

सुना नहीं, पहले वो चाय पिएगा…

 

शादी के समय हर दूल्हा लड़की के घरवालों से

कहता है, “मैं आपकी बेटी को शादी के बाद बहुत

खुश रखुंगा”

मगर कभी सुना है किसी दुल्हन ने यही बात

लड़के के घरवालों से कही हो?

नहीं ना…

क्योंकि औरतें झूठ नहीं बोलती!!!

एक बार शिक्षक ने कक्षा में पप्पू से एक सवाल पूछा.

शिक्षक- अगर तुम्हारे पिता 10% के हिसाब से

मुझसे 50,000 रुपए का लोन लेते हैं तो बताओ

एक वर्ष बाद वह कितना पैसा वापस करेंगे?

पप्पू- एक भी नहीं!

शिक्षक- तुम गणित नहीं जानते क्या?

पप्पू- मास्टरजी, मैं तो गणित जानता हूं पर आप मेरे

पापा को नहीं जानते.

पढ़ें मजेदार जोक्स: बॉस (पप्पू से)- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने-सामने आ रही हो तो क्या करोगे?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button