1947 से पहले ऐसा था अपना भारत, उस दौर की यादों को जीवंत करती हैं ये 15 दुर्लभ तस्वीरें – देखिए
इंसान की जिंदगी में समय बीतता चला जाता है और वर्तमान का समय यादों में घुल जाता है. मगर तस्वीरें वर्तमान की यादों को कैद कर लेती हैं और इसके बाद लोग इन्हें ही देखते हुए अपने पुराने पल को याद करते हैं. तस्वीरें ही होती हैं जो हमें किसी भी दौर में लेकर जाती है और उन्हें खास बनाती है. भारतीय इतिहास में कुछ ऐसे दौर आए जिनमें जाने और उन्हें जीने का मन बहुत से लेगों का करता है, इसलिए ही आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाएंगे जो आपको पुराने दौर में ले जाएंगी. उन तस्वीरों को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि साल 1947 से पहले ऐसा था अपना भारत, इन्हें देखने के बाद आप भी उसी दौर में चले जाएंगे.
1947 से पहले ऐसा था अपना भारत
हर तस्वीर कुछ कहती है और बहुत सारी यादें भी ताजा कर देती है. आजादी से पहले वाला भारत कैसा दिखता था, कौन कैसे जीता था और उस दौर के लोग कैसे दिखते थे, ये सब जानने और देखने का मन हम सभी का करता है. इसलिए इन 15 तस्वीरों के जरिए हम आपको उनके बारे में बताएंगे कि ये तस्वीर कब की है.
1. ये तस्वीर शहीद भगत सिंह की आखिरी तस्वीर है जिसमें उनके हाथों में बेड़ियां हैं. ये उनकी असली तस्वीर है और वे ऐसे दिखते थे.
2. साल 1940 की इस तस्वीर में ऐसी एंबुलेंस हुआ करती थी और ये लाइन में खड़ी एंबुलेंसेस चेन्नई शहर में हैं.
3. देश के लिए कई बार अनशन में बैठ चुके अन्ना हजारे की ये तस्वीर उन दिनों की है जब वे आर्मी में हुआ करते थे.
4. आजादी के बाद तिरंगे को सलमान करते हुए Lord Mountbatten, ये तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ कह रही है.
5. गांधी के अंतिम संस्कार को देखने के लिए इतना जन सैलाब था कि लोग खंबे पर खड़े होकर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच गए थे.
6. साल 1955 में मॉस्को सब-वे में सफर करते हुए जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी
7. साल 1900 की इस तस्वीर में महात्मा गांधी को पहचानिए. ये तस्वीर तब की है जब वे दक्षिण अफ्रीका में थे.
8. साल 1850 में भारतीय सेना की यूनिफॉर्म कुछ इस तरह की होती थी.
9. ऋषिकेश में महाऋषि महेश योगी के आश्रम में मशहूर बैंड Beatles ने कुछ समय बिताया था, ये तस्वीर उसी का सबूत है.
10. लोकमान्य तिलक का अंतिम संस्कार पद्मासन स्थिति में किया गया था. ये आसन सिर्फ संतों को दिया जाता था.
11. बेजनीर भुट्टो और उनके पिता ज़ुल्फ़िकार भुट्टो के साथ इंदिरा गांधी एक मीटिंग के दौरान शामिल हुईं थीं.
12. दुनिया के दो बुद्धिजीवी एक साथ शायद ही आपने देखे हों. ये टैगोर और आउंस्टाइन की तस्वीर है.
13. भारत की पहली महिला पायलट सरला ठकराल थीं. उस समय वे सिर्फ 21 साल की थीं और उन्होंने ऐसा करके एक रिकॉर्ड स्थापित कर दिया था.
14. साल 1946 में दिल्ली-मुंबई की एक फ्लाइट पर Air India की एयर होस्टेस यात्री की मदद करते हुए.
15. लाहौर में मसालों का एक स्टॉल, जो साल 1946 में भारत का ही हिस्सा हुआ करता था.