Jokes

मजेदार जोक्स: बॉस (पप्पू से)- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने-सामने आ रही हो तो क्या करोगे?

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

संता- यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूं.

बंता- क्यों?

संता- अरे! उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता.

बंता- मतलब?

संता- सुबह-सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं

और बोलते हैं, “उठ जा, देख कितना टाइम हो गया.”

एक लड़के ने फेसबुक पर स्टेट्स डाला, ‘शुक्र करो, कि मेरी कोई मुमताज

नहीं वर्ना हर गली में एक-एक ताजमहल होता’.

उस पर उसकी पड़ोसन ने कमेन्ट किया, ‘पहले घर में बाथरूम तो

बना ले निकम्मा, पूरा घर सुबह-सुबह लोटा लेकर खुले में जाता है’.

पत्नी (पति से)- रात को आप ने शराब पीकर ये हरकत की थी

पति- क्या किया था?

पत्नी- तुम गटर में गिर गए थे

पति (पत्नी से)- क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है.

हम 4 दोस्त 1 बोतल और वो तीनों कम्बख्त पीते नहीं

एक शादी में दो औरतें एक दूसरे का बहुत खयाल रख

रही थी. अगर एक बैठती तो दूसरी वाली कुर्सी साफ कर

देती अगर दूसरी वाली बैठती तो पहली वाली कुर्सी साफ

कर देती…

बाद में पता चला कि वो दोनों औरतें देवरानी और जेठानी

थीं और एक दूसरे की साड़ी पहन कर शादी में आई थीं

पत्नी (पति से)- आपने पिछले साल मेरी सालगिरह पर लोहे

का बेड बनवा के दिया था, जानू इस बार आपका क्या इरादा है?

पति (पत्नी से)- इस साल इसमें करंट छोड़ने का इरादा है

 

संता की पत्नी मायके जाते समय संता से बोली…

पत्नी- अपना ध्यान रखना! सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है

संता (सिर पकड़कर )- मेरा सारा खून तो तू पी गई, अब मच्छर

क्या रक्त दान करने आएगा

बॉस- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने

आ रहीं हो तो क्या करोगे?

पप्पू- लाल झंडा दिखा दूंगा

बॉस- अगर झंडा नहीं मिला तो?

पप्पू- तो टोर्च दिखा दूंगा

बॉस- अगर टॉर्च भी न मिली तो?

पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा

बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो?

पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा

बॉस- वो क्यों?

पप्पू- क्यूंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी…

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया.

उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए.

उसने लड़की से पूछा…

लड़का- इंग्लिश चलेगी न?

लड़की (शरमाते हुए)- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो

देसी भी चलेगी

पढ़ें जोक्स: पत्नी- अजी सुनते हो, मेरी उम्र 48 होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button