Bollywood

माधुरी से अफेयर नहीं बल्कि इन लोगों की वजह से संजय दत्त और रिचा शर्मा में हुआ था तलाक

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को ही लेकर काफी खबरों में रहते थे। जिस तरह से संजय ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में अप्स एण्ड डाउंस देखें हैं देख उसी तरह से ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी उथल-पुथल रही। अपनी शादी-शुदा जिंदगी में संजय को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि संजय दत्त की तीन शादियां की हैं। सबसे पहले संजय दत्त की साल 1987 में एक्ट्रेस रिचा शर्मा से हुई थी, रिचा से तलाक लेने के बाद संजय ने दूसरी शादी रिचा पिल्लई से की थी और उनकी तीसरी शादी मान्यता दत्त के साथ हुई और दोनों खुशी खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर रिचा शर्मा से संजय दत्त की शादी क्यों टूटी और उसके पीछे वजह क्या था।

बता दें कि संजय से शादी करने के बाद रिचा ने अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था, दोनों के बीच में सब अच्छा चल रहा था तभी पता लगा कि रिचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया था और वो अपने इलाज के लिए व अपने पिता के पास यूएस चली गई। यूएस में 3 साल इलाज करवाने के बाद जब रिचा भारत वापस लौंटी तो उन्हें पता लगा कि संजय दत्त का नाम माधुरी दीक्षित के साथ जोड़ा जाने लगा हैं और हर जगह उनके अफेयर की खबरें हैं।

जब रिचा को ये बात पता लगी तो वो पूरी तरह से टूट गई थीं। रिचा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं चाहती हूं कि संजय मेरी जिंदगी में वापस आ जाएं । हम दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं । मैंने संजय से पूछा था कि क्या वो मुझसे डिवॉर्स चाहते हैं तो उसने कहा था नहीं । मैं भी डिवॉर्स नहीं लेना चाहती । बस मैं उन्हें अपनी जिंदगी में वापस पाना चाहती हूं । कुछ भी हुआ हो मैं उससे बहुत प्यार करती हूं । मैं हमेशा उसके साथ खड़ी रहूंगी ।’ 

रिचा और संजय दोनों ही अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रहे थें लेकिन तभी पता लगा कि रिचा को दोबारा ट्यूमर हो गया है, जिसके बाद रिचा को वापस से यूएस जाना पड़ा। जिसके बाद से दोनों के बीच दूरियां इस कदर बढ़ गई की संजय और रिचा को तलाक लेना पड़ा था। बता दें कि रिचा की बहन एना ने संजय और रिचा के तलाक की वजह माधुरी दीक्षित को बताया था।

उन्होंने कहा था, ‘माधुरी में बिल्कुल इंसानियत नहीं है । माधुरी को कोई और भी मिल सकता था। माधुरी ने एक ऐसे लड़के को चुना जो पहले से शादीशुदा है ।’ वहीं अपने और रिचा के तलाक के लिए संजय दत्त रिचा के परिवार वालों को और अपनी साली को जिम्मेदार मानते हैं। संजय ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि रिचा के परिवार वालों और उनकी साली एना की वजह से ही उनका और रिचा का रिश्ता खत्म हुआ है।

मूवी मैगजीन से बात करते हुए संजय ने कहा था, ‘रिचा की बीमारी की वजह से हमारी शादी नहीं टूटी । ये गलत आरोप हैं । मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए प्यार करना बंद कर दे क्योंकि उसके बाल झड़ने लगे थे । रिचा के साथ मेरा रिश्ता खत्म हो चुका है । हम अब कभी साथ नहीं आ सकते हैं । मुझे रिचा से कोई शिकायत नहीं है लेकिन उसके पैरेंट्स का हमें अलग करने में पूरा हाथ था ।’

संजय दत्त आगे कहते हैं, ‘वो हम दोनों की जिंदगी में बहुत दखल देते थे। वो हमेशा मुझ पर कुछ ना कुछ आरोप लगाते रहते थे। रिचा की बहन (संजय दत्त की साली) एना हमारे रिश्ते के टूटने की सबसे बड़ी वजह थीं। वही हम दोनों के बीच गलतफहमी पैदा करती थीं। दिक्कत मेरे और रिचा के बीच थी। अगर किसी एक को झुकना पड़ता तो वो झुक भी जाता। लेकिन वो हमारे बीच में दखल देने वाली कौन होती है।’

अपने और रिचा के रिश्ते के बारे में संजय ने कहा था, ‘जब उसे कैंसर नहीं हुआ था तभी से वो कहती रहती थी कि मुझे भारत से नफरत है । मुझे यहां नहीं रहना । न्यूयॉर्क में मेरे पापा ये हैं वो हैं… और ना जाने क्या-क्या…’ । वो हमेशा मुझसे कहती थी, ‘तुम्हारा काम मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है । तुम रात 10 बजे तक क्यों काम करते हो । 8 बजे तक घर क्यों नहीं आ जाते ।’

‘देखिए, वो भी एक एक्ट्रेस रह चुकी थी । उसे पता था कि फिल्म इंडस्ट्री में कैसे काम होता है । लोगों को लगता था कि हमारे रिश्ते में इसलिए दूरियां आईं क्योंकि वो बीमार हो गई थी । जबकि मुझे लगता है कि उसकी बीमारी हमें और करीब ले आई थी । लेकिन उसके परिवार ने सब खराब कर दिया ।’

संजय की बातों से साफ है कि वो रिचा और अपने तलाक की वजह उनके परिवार को मानते हैं। वहीं जब संजय से रिचा के साथ दोबारा रिश्ता जोड़ने को सवाल किया गया तो उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया था। संजय ने कहा था,  ‘हम कई सालों से अच्छे दोस्त की तरह रह रहे हैं । मैं हमेशा उसकी इज्जत करता हूं और मुझे उसकी परवाह है। हमारा रिश्ता टूटने में वो अकेली जिम्मेदार नहीं है । मैं भी हूं । लेकिन अब ये रिश्ता दोबारा नहीं जुड़ सकता । मुझे शादी से डर लगने लगा है ।’

Back to top button