Viral

Video : धोनी की लाडली ने डांस फ्लोर पर जमकर लगाए ठुमके, क्यूट जीवा ने जीता सबका दिल

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रखते हैं. यहां आम आदमी हों या सेलिब्रिटी, सभी एक समान हैं और सभी का अपना अंदाज देखने को मिलता है. हर सितारा सोशल मीडिया पर सक्रीय रहता है और डायरेक्ट अपने फैंस से अपने दिल की बातें कहते हैं. सेलिब्रिटीज अपने वीडियो यहां शेयर करते हैं और उनके फैंस इसे वायरल कर देते हैं ऐसा ही महेद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा का एक वीडियो वायरल हुआ. जीवा अपने पिता के बहुत करीब हैं और इस बात का सबूत है कि जीवा उनके बिना नहीं रह पाती हैं. धोनी की लाडली ने डांस फ्लोर पर जमकर लगाए ठुमके, आप भी देखिए जीवा का प्यारा सा वीडियो.

धोनी की लाडली ने डांस फ्लोर पर जमकर लगाए ठुमके

पिछले साल जुलाई में मुंबई के पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा की शादी का संगीत हुआ था. इसमें कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए थे और ये संगीत बहुत हाई लेवल का हुआ था. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी इस संगीत में अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे थे. जीवा ने इस पार्टी में अपनी क्यूट सी हरकतों से सबका दिल जीता और इस संगीत पार्टी में जीवा ने बहुत ही शानदार डांस किया था. इस पूरी पार्टी में जीवा ने अपने डांस से लाइमलाइट अपने ओर कर ली. इस पार्टी में जीवा ने अपने डांस से सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया और यलो कलर के लहंगे में लग भी बहुत क्यूट रही थीं. जीवा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और आज भी लोग इसे देखते हैं. जीवा ने पहले तो डीजे स्टेज पर अकेले ही डांस किया था लेकिन बाद में जब बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने जीवा को डांस करते हुए देखा तो वह अपने आप को रोक नहीं पाई और फ्लोर पर उनके साथ डांस करने पहुंच गईं. देखिए वीडियो –

 

 

View this post on Instagram

 

Baby Ziva Rocking the dance Floor at PP masi’s wedding!?? @zivasinghdhoni006 @sakshisingh_r @mahi7781 #msdhoni #ziva #poornabanisoni

A post shared by MS Dhoni / Mahi7781 (@msdhonifansofficial) on

जीवा जब डांस करने के लिए डीजे पर आईं तो उन्होंने अपने डांस से सबको दीवाना कर दिया था और इस पार्टी में जीवा ने फ्लोरल लहंगा और चोली वाली ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में जीवा बहुत ही प्यारी और क्यूट लग रही थीं. डीजे पर जब जीवा डांस कर रही थीं तो धोनी दूर से खड़े अपनी प्यारी गुडिय़ा को निहारे जा रहे थे. वहीं इस पार्टी में धोनी और साक्षी ने भी अपने स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. धोनी ने इस पार्टी में हरे रंग का कुर्ता और पजामा पहना था तो वहीं साक्षी ने मरून रंग की साड़ी पहनी थी. धोनी और जीवा की बॉन्डिंग अक्सर देखने को मिलती है. मैच के दौरान भी धोनी अपनी बेटी के साथ नजर आते हैं और इसके अलावा कई बार धोनी ने जीवा के साथ खेलते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है. जीवा उन स्टारकिड्स में से एक हैं जो अपने पैरेंट्स की तरह फेमस हैं.

Back to top button