बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देती हैं ये महिला चुनाव अधिकारी, सोशल मीडिया पर हो गई वायरल
दुनिया में सबसे खूबसूरत और मनमोहक होती हैं महिलाएं, और इनसे ही ये पूरा संसार भी चलता है. महिलाएं
अगर घर में ना हो तो घर मकान बन जाता है, इसी तरह महिलाओं का हर जगह होना बहुत जरूरी होता है. लोग
खासकर खूबसूरत महिलाओं से अट्रैक्ट होते हैं और उन्हें सबसे ज्यादा तवज्जो देते हैं. हम ऐसी ही एक महिला के
बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. यहां तक इनकी
खूबसूरती ने चुनावी माहौल में भी पहले से ज्यादा चहल कदमी ला दी है. हम किसी अभिनेत्री नहीं बल्कि चुनाव
में ड्यटी लगी एक महिला अधिकारी की बात कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देती हैं ये महिला चुनाव
अधिकारी, चलिए बताते हैं आपको इनके बारे में कुछ बातें.
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देती हैं ये महिला चुनाव अधिकारी
सोशल मीडिया पर पीली साड़ी में एक महिला की तस्वीरें बहुत फैल रही है. इन तस्वीरों को जयपुर का बताया जा
रहा है और लोगों का दावा है कि इस महिला अधिकारी की कुमावत स्कूल पोलिंग बूथ में ड्यूटी लगी थी और
वहां 100 फीसदी वोटिंग हुई. तस्वीरों को शेयर करते हुए यूजर्स चुनाव आयोग को सलाह दे रहे हैं कि इस तरह
सुंदर महिला अफसरों की ड्यूटी हर बूथ पर लगानी चाहिए, जिससे हर जगह का मतदान 100 हो पाए. रिपोर्ट्स
के मुताबिक महिला अधिकारी का नाम नलिनी सिंह बताया जा रहा है, जो मिसेज जयपुर रही चुकी हैं और अभी
समाज कल्याण विभाग में जॉब करती हैं. तस्वीर को वायरल करते हुए बतंगड़ नाम के एक आदमी ने फेसबुक
पेज पर लिखा, ‘ये है मिसेज जयपुर नलिनी सिंह। आप समाज कल्याण विभाग में हैं. चुनाव में इनकी ड्यूटी
ईएसआई के निकट कुमावत स्कूल में थी. इनके बूथ पर 100% मतदान हुआ..चुनाव आयोग चाहे तो ये नुस्खा
हर जगह आजमाया जा सकता है”
इसी में कुछ दूसरे यूजर्स और पेजेस पर भी इस बूथ में 98 प्रतिशक वोटिंग की बात कही है लेकिन 100 बात
की एक बात कि सभी चुनाव आयोग को बताना चाह रहे हैं कि देशभर में होने वाले मतदान के दौरान चुनाव
आयोग को ऐसी ही खूबसूरत लड़की को बैठना चाहिए. मतदाता जागरूकता के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने
की जगह इस नुस्खे के बारे में विचार करना चाहिए, जरूर फायदा मिलेगा.
क्या है इन तस्वीरों का सच ?
वायरल तस्वीरों में से एक तस्वीर में महिला अधिकारी के बैकग्राउंड में जो बसें दिख रही हैं, उनमें एक स्कूल
बस पर स्कूल का नंबर लिखा है तो दूसरी पर BBD दिख रहा है. स्कूल बस पर लिखा नंबर 0522-
3247119/20/23 और ये लखनऊ के एक पब्लिक स्कूल का नंबर है. इंटरनेट पर BBD सर्च करने पर BBD
University Lucknow (बाबू बनारसीदास यूनिवर्सिटी) सर्च रिजल्ट में मिला. इस सबूत के अलावा एक
और तस्वीर में भी एक बस पर G…AL UNIVERSITY लिखा पाया गया, तो जब लखनऊ के सभी
यूनिवर्सिटी की लिस्ट निकाली तो इंटेग्रल यूनिवर्सिटी का नाम मिला. इसके बाद हमारे लखनऊ में इस मामले में
पूछताछ की गई तो उन्होंने भी बताया कि वो बसें लखनऊ की ही हैं.
उन्होंने बताया कि BBD University की कई बसें कानपुर में चुनाव ड्यूटी पर लगी थीं, और हो सकता है
कि यह तस्वीरें कानपुर की ही हों. हालांकि, साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वायरल तस्वीरें उत्तर प्रदेश में
किस जगह की हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि ये तस्वीरें जयपुर की बिल्कुल नहीं है. अब अगर बात करें 100 या
98 फीसदी वोटिंग की तो अगर ऐसा होता तो जरूर किसी मीडिया संस्थान ने यह खबर बताई होती या किसी
अखबार में इसकी पुष्टि होती लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ.