वो लुक जिसे देखकर आप एक पल को हो जाएंगे कंफ्यूज, असली-नकली में फर्क करना है मुश्किल
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: हाल ही में हुए मेट गाला इवेंट 2019 में कई शक्शियत अपने लुक के लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इन इवेंट में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड के कई सेलेब्स ने ही अपने अजीबो-गरीब परिधानों और मेकअप से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। बता दें इस इवेंट के दौरान एक शख्स ऐसा भी था जिसने ना सिर्फ अपनी ड्रेस से बल्कि अपने मेकअप से भी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड एक्टर एजरा मिलर की जो इस इवेंट में एक मास्क के साथ पहुंचे थे। लेकिन जब उन्होंने इस मास्क को हटाया तब लोग उनके मेकअप को देखकर दंग रह गए।
बता दें कि एजरा के चेहरे पर सात आंखे नजर आ रही थीं। और उनका मेकअप ऐसा था कि उसे देखने से शरीर में एक अजीब सी सिरहन पैदा हो रही थीं। उनकी सात आंखो के बीच में उनकी असली आंखों को पहचानना काफी मुश्किल था। उनका मेकअप बहुत ही जीवंत था, जिसने मेकअप द्वारा बनाई गई आंखों और असल आंखो के बीच अंतर कर पाना बेहद ही मुश्किल हो रहा था। एजरा मिलर का ये मेकअप कनाडा की एक मेकअप आर्टिस्ट मिमी कोई ने तैयार किया है। जिसकी काफी तारीफ हो रही है। मेकअप आर्टिस्ट मिमी ने इस दौरान एजरा के लुक को लेकर एक वेबसाइट से बातचीत की।
मिमी ने वेबसाइट से बात करते हुए इस लुक के बारे में बताया उन्होंने बताया कि मेट गाला 2019 की थीम कैंप थी। कैंप का मतलब है कि एक ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन जिससे हर इंसान को एक बार जरूर गुजरना चाहिए। एजरा के लुक में मौजूद कई सारी आंखें उन छिपी हुई लेयर्स का प्रतिनिधित्व कर रही थी जिन्हें अक्सर लोग सामने लाना नहीं चाहते हैं।
मिमी ने बताया कि, “इवेंट से पहले मेरी और मिलर की इस मुद्दे पर काफी बातचीत हुई थी और हम दोनों ही एक ऐसे लुक पर तैयार हुए जिसे मैं पहले एक बार तैयार कर चुकी थी. मैं बहुत उत्साहित थी कि एजरा इतना बोल्ड लुक इस इवेंट के लिए कैरी करना चाहते हैं. हमने इसके बाद इस लुक पर मेहनत करनी शुरू की थी.”
मिमी ने कहा ‘मुझे एजरा का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया. मुझे लगता है कि ये लुक कई तरह के इमोशन्स, आपकी पर्सनैलिटी के छिपे हुए हिस्से और एल्टर इगो को कई मायनों में दिखाता है. कई बार हम अपनी पर्सनैलिटी के कुछ संवेदनशील हिस्सों को दुनिया के सामने लाने में घबराते हैं लेकिन कभी-कभी हमें अपने आपको पूरी सत्यता के साथ दर्शाना चाहिए और जजमेंट की फीलिंग से घबराना नहीं चाहिए.’
मिमी ने बताया कि असल में आप कैसे हैं और कैसे बने रहना चाहते हैं , अगर उसे आप दुनिया के सामने बेझिझक ला सकते हैं तो इससे बेहतर बात कोई नहीं हो सकती है।
5 घंटों में हुआ था मेकअप
बता दें कि एजरा के मेकअप को करने में 5 घंटे का समय लगा था। उनका मेकअप सुबह 4 बजे से शुरू हुआ था जो 9:30 बजे जाकर कंपलीट हुआ। मिमी ने बताया की हालांकि मेकअप 5 घंटे में पूरा हो गया ता लेकिन मुझे पूरे दिन उनके साथ रहना पड़ा ताकि इस लुक को टचअप देती रहूं। चूंकि हमने काफी सुबह इस लुक की शुरुआत कर दी थी, ऐसे में मेरे लिए जरूरी था कि मैं ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करूं जो पूरे दिन चल पाए।
बता दें कि मिमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के और हैरत कर देने वाले और भी कई मेकअप की तस्वीरें और वीडियोज पड़े हुए हैं, जिन्हें देखकर के पहचानना मुश्किल हो जाता है कि ये किसी मेकअप द्वारा किया गया है या वाकई में ये वो है जो दिख रहा है।