Interesting

वो लुक जिसे देखकर आप एक पल को हो जाएंगे कंफ्यूज, असली-नकली में फर्क करना है मुश्किल

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: हाल ही में हुए मेट गाला इवेंट 2019 में कई शक्शियत अपने लुक के लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इन इवेंट में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड के कई सेलेब्स ने ही अपने अजीबो-गरीब परिधानों और मेकअप से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। बता दें इस इवेंट के दौरान एक शख्स ऐसा भी था जिसने ना सिर्फ अपनी ड्रेस से बल्कि अपने मेकअप से भी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड एक्टर एजरा मिलर की जो इस इवेंट में एक मास्क के साथ पहुंचे थे। लेकिन जब उन्होंने इस मास्क को हटाया तब लोग उनके मेकअप को देखकर दंग रह गए।

बता दें कि एजरा के चेहरे पर सात आंखे नजर आ रही थीं। और उनका मेकअप ऐसा था कि उसे देखने से शरीर में एक अजीब सी सिरहन पैदा हो रही थीं। उनकी सात आंखो के बीच में उनकी असली आंखों को पहचानना काफी मुश्किल था। उनका मेकअप बहुत ही  जीवंत था, जिसने मेकअप द्वारा बनाई गई आंखों और असल आंखो के बीच अंतर कर पाना बेहद ही मुश्किल हो रहा था। एजरा मिलर का ये मेकअप कनाडा की एक मेकअप आर्टिस्ट मिमी कोई ने तैयार किया है। जिसकी काफी तारीफ हो रही है। मेकअप आर्टिस्ट मिमी ने इस दौरान एजरा के लुक को लेकर एक वेबसाइट से बातचीत की।

 

View this post on Instagram

 

MET GALA DAY — Get ready with Ezra and me. ??? #metgala2019 #metgala #metcamp #campnotesonfashion #ezramiller ⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣ To me, CAMP means ignoring the traditional definition of “normal” and discovering what is normal to you. It’s about expressing your true self without the fear of judgement. It is how I feel inside – my normal – even though others may find it bizarre or unusual. Life is too short to live according to what others expect of you. Stay true to yourself and the world will adapt. ?⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣ Makeup: me⁣⁣⁣⁣⁣⁣ Makeup assist: @paulalanzador⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ Hair: @samiknighthair ⁣⁣⁣⁣⁣⁣ Nails: @naominailsnyc

A post shared by MIMI CHOI (@mimles) on

मिमी ने वेबसाइट से बात करते हुए इस लुक के बारे में बताया उन्होंने  बताया कि मेट गाला 2019 की थीम कैंप थी। कैंप का मतलब है कि एक ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन जिससे हर इंसान को एक बार जरूर गुजरना चाहिए। एजरा के लुक में मौजूद कई सारी आंखें उन छिपी हुई लेयर्स का प्रतिनिधित्व कर रही थी जिन्हें अक्सर लोग सामने लाना नहीं चाहते हैं।

मिमी ने बताया कि, “इवेंट से पहले मेरी और मिलर की इस मुद्दे पर काफी बातचीत हुई थी और हम दोनों ही एक ऐसे लुक पर तैयार हुए जिसे मैं पहले एक बार तैयार कर चुकी थी. मैं बहुत उत्साहित थी कि एजरा इतना बोल्ड लुक इस इवेंट के लिए कैरी करना चाहते हैं. हमने इसके बाद इस लुक पर मेहनत करनी शुरू की थी.”

 

View this post on Instagram

 

4AM start to get Ezra Miller ready for Met Gala 2019! ? #metcamp #metgala #metgala2019 #ezramiller #campnotesonfashion ⁣ ⁣ Because the makeup had to be ready by 9:30AM for photoshoots and last till end of the day, I had to make sure the makeup was stable all day long. I used @mehronmakeup Mimi Choi Illusion Palette, @kryolanofficial Aquacolor, @makeupforeverofficial Artist Color Pencils, and @velourlashesofficial @houseoflashes falsies for the multiple eye illusion. Skin was done using @kevynaucoin Skin Enhancer and @katvondbeauty Shade+Light Face Contour Palette. Lips were @maccosmetics Ruby Woo. The whole face was thoroughly set with Green Marble Sealer. ⁣ ⁣ Thank you for all the love! I’ll be sharing more behind-the-scenes of our Met prep throughout this week. ❤️ ⁣ ⁣ Makeup: me⁣⁣⁣ Makeup assist: @paulalanzador⁣⁣⁣⁣⁣ Hair: @samiknighthair ⁣⁣⁣ Nails: @naominailsnyc

A post shared by MIMI CHOI (@mimles) on

मिमी ने कहा ‘मुझे एजरा का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया. मुझे लगता है कि ये लुक कई तरह के इमोशन्स, आपकी पर्सनैलिटी के छिपे हुए हिस्से और एल्टर इगो को कई मायनों में दिखाता है. कई बार हम अपनी पर्सनैलिटी के कुछ संवेदनशील हिस्सों को दुनिया के सामने लाने में घबराते हैं लेकिन कभी-कभी हमें अपने आपको पूरी सत्यता के साथ दर्शाना चाहिए और जजमेंट की फीलिंग से घबराना नहीं चाहिए.’

 

View this post on Instagram

 

The day before The Met with Ezra Miller — Trial and shenanigans ?⁣⁣⁣ #metgala #metgala2019 #metcamp #campnotesonfashion #ezramiller ⁣ ⁣⁣⁣⁣ Before the event, Ezra and I had an in-depth conversation about what we wanted to achieve together and it turned out that our visions were aligned as we both had one of my past illusions in mind – a kaleidoscope look. I was excited that he wanted something so bold and from there, we worked together and made minor changes throughout the process to complete the look which he totally rocked. It was so amazing to work with such a hard-working and talented team of people who made sure that every single detail of Ezra’s look was impeccable. I don’t think anyone had more than 2 hours of sleep the night before the Met but we did it! It was an emotional moment to see how everyone’s hard work came together so beautifully in the end. ?⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣ Behind-the-scenes of Met Gala Day coming next❗️⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣ Makeup: me⁣⁣⁣⁣⁣⁣ Makeup assist: @paulalanzador⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ Mask: @kmeffectsltd ⁣⁣ Hair: @samiknighthair ⁣⁣ Styling: @jasonrembert ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ Nails: @naominailsnyc ⁣⁣⁣⁣ Designer: @burberry by @riccardotisci17

A post shared by MIMI CHOI (@mimles) on

मिमी ने बताया कि असल में आप कैसे हैं और कैसे बने रहना चाहते हैं , अगर उसे आप दुनिया के सामने बेझिझक ला सकते हैं तो इससे बेहतर बात कोई नहीं हो सकती है।

5 घंटों में हुआ था मेकअप

बता दें कि एजरा के मेकअप को करने में 5 घंटे का समय लगा था। उनका मेकअप सुबह 4 बजे से शुरू हुआ था जो 9:30 बजे जाकर कंपलीट हुआ। मिमी ने बताया की हालांकि मेकअप 5 घंटे में पूरा हो गया ता लेकिन मुझे पूरे दिन उनके साथ रहना पड़ा ताकि इस लुक को टचअप देती रहूं। चूंकि हमने काफी सुबह इस लुक की शुरुआत कर दी थी, ऐसे में मेरे लिए जरूरी था कि मैं ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करूं जो पूरे दिन चल पाए।

बता दें कि मिमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के और हैरत कर देने वाले और भी कई मेकअप की तस्वीरें और वीडियोज पड़े हुए हैं, जिन्हें देखकर के पहचानना मुश्किल हो जाता है कि ये किसी मेकअप द्वारा किया गया है या वाकई में ये वो है जो दिख रहा है।

Back to top button