Trending

IPL-12 : दमदार इनिंग्स के दम पर ऋषभ पंत ने धोनी को दी चुनौती, कहा-‘अगली पारी मैं खत्म करूंगा’

खेल जगत का सबसे रोमांचित खेल आईपीएल अपने 12वें सीजन में है और अब समय आ गया है जब दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली को चेन्नई के साथ खेलना होगा. इसी के आधार पर तय होगा कि फाइनल में कौन खेलेगा. खेल दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है और अब देखना ये है कि फाइनल में इस साल आईपीएल की ट्रॉफी कौन ले जाता है. मगर इस दमदार पारी को खेलने के लिए दिल्ली के इस दमदार खिलाड़ी ने धोनी जैसे दिग्गज को चुनौती दी है और ये अपने आप में एक बड़ी चुनौती है जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियो को है. दमदार इनिंग्स के दम पर ऋषभ पंत ने धोनी को दी चुनौती, चलिए बताते हैं इस बारे में पूरी खबर.

दमदार इनिंग्स के दम पर ऋषभ पंत ने धोनी को दी चुनौती

साल 2019 में आईपीएल ने कई रोमांचक मैच खेले हैं और इस 12वें सीजन में 8 मई को खेले गए एलिमिनेटर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लास्ट ओवर में हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया. अब दिल्ली का मुकाबला क्वालिफायर 2 में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओपर से ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन पारी खेली और अब इस लिए दोनों को टीम में जीत मिली. क्रिकेटर ऋषभ पंत ने 21 गेंदों में 49 रन बनाए और मैच के दौरान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए, जिसमें एक मैदान ओवर भी था. दिल्ली की ओर से आखिरी गेंद पर किमो पॉल ने आखिरी गेंद पर चौका मारा और मैच दिल्ली के नाम कर दिया. इस जीत के बाद अब दिल्ली का सामना सीधे चेन्नई से होगा और शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया.

मैच को जिताने के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि, ”अगर आप सेट हैं, तो आपको इसे अपनी टीम के लिए खत्म करना ही होगा. अगली बार, मैं अपनी टीम के लिए इसे खत्म करने की कोशिश करूंगा क्योंकि मैं आज रात मैं मैच खत्म करने के बहुत करीब आ गया था. मैं सिर्फ सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं और टी-20 में आपको एक बड़ा ओवर मिलेगा ये भी तय है. हम गेंदबाजों के एक ही सेट के साथ रोज प्रैक्टिस करते हैं और हम गेंद को देखते हैं ना कि गेंदबाज को” अपने बल्लेबाजी के बारे में बताते हुए कहते हैं, ”आज मैंने गेंद को बहुत मुश्किल से मारने की कोशिश नहीं की और सिर्फ समय पर ध्यान केंद्रित किया.”

धोनी की धुंआधार सेना को किया चैलेंज

एक शानदार पारी खेलने वाले रिषभ पंत ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता और जब वे इसे लेने आए तो उन्होंने अपने दिल की बात भी खुलकर सबके सामने रखी. उन्होंने सीधे तौर पर नहीं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती भी दे दी जिनके खिलाफ वो शुक्रवार यानी 10 मई को दूसरा क्वालीफायर खेलने उतरेंगे. जैसा कि आप जानते हैं कि चेन्नई और दिल्ली के बीच होने वाला दूसरा क्वालीफायर भी इसी मैदान पर खेला जाना है और रिषभ पंत ने साफ कर दिया कि इस अगले मैच में वो पारी खत्म करके ही वापस लौटने का प्रयास करेंगे.

Back to top button