Interesting

बाल हनुमान को कंधे पर बैठाने वाला ये मुस्लिम शख्स हो रहा वायरल, जाने क्यों?

भारत विविधताओं से भरा देश हैं. यहाँ आपको कई जाती और धर्म के लोग देखने को मिल जाते हैं. इन सभी के रीती रिवाज और मान्यताएं अलग अलग होती हैं. लेकिन इसके बावजूद ये सभी आपस में मिलजुल कर बड़े ही प्रेम भाव से रहते हैं. भारत की यही बात इसे ख़ास बनाती हैं. भारत के दो सबसे बड़े धर्म हिंदू एवं मुस्लिम को लेकर कुछ उपद्रवी लोग संप्रदायिक विवाद फैलाने की कोशिश करते हैं. कई बार तो हमारे नेता लोग भी इन्हें आपस में भड़काने और वोट बैंक बढ़ाने की गंदी राजनीती करने लगते हैं. फिर सोशल मीडिया की बात की जाए तो यहाँ भी कुछ लोग फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप के जरिये नेगेटिविटी फैलाने जैसा काम करते हैं. लेकिन जब आप इन नेताओं के बेतुके भाषण और सोशल मीडिया की दुनियां से बाहर निकल रियल वर्ल्ड में आते हैं तो माजरा कुछ और ही होता हैं. यहाँ हिंदू और मुस्लिम दोनों ही आपस में प्यार से मिलकर रहते हैं.

मुस्लिम व्यक्ति ने बाल हनुमान को बैठाया कंधे पर

इसका एक ताज़ा उदाहरण हाल ही में एक तस्वीर के रूप में तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. दरअसल इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर में एक मुस्लमान शख्स अपने कंधे पर बाल हनुमान को बैठा प्रसाद वितरित कर रहा हैं. जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर हरियाणा की बताई जा रही हैं. देखने पर मालूम पड़ता हैं कि ये किसी हिंदू भंडारे का सीन हैं. इस ख़ास मौके पर ये मुस्लिम व्यक्ति अपने हिंदू भाई बहनों को प्रसाद बाँट रहा हैं. इस दौरान सभी का ध्यान उसके कंधे पर सवार बाल हनुमान पर जाता हैं. इनके हाथ में एक छोटी सी गदा भी हैं. ऐसा बताया जा रहा हैं कि ये उसी का बेटा हैं. हालाँकि इस बारे में जानकारी पुख्ता नहीं हैं.

इंटरनेट पर हो रही तारीफ

हिंदू मुस्लिम प्रेम और भाईचारे की की मिसाल बनी ये तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. जो भी इस फोटो को देख रहा हैं उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए रही हैं. सही मायने में ये धर्म से परे मानवता को दर्शाती एक तस्वीर हैं. इस फोटो के ऊपर कई सारे बढ़िया कमेंट्स आ रहे हैं. इसके साथ ही इस मुस्लिम शख्स की सोच और कृत्य की तारीफ़ भी की जा रही हैं.

पहले भी वायरल हुई थी कुछ ऐसी तस्वीर

बता दे कि ये कोई पहला मौका नहीं हैं जब एक मुस्लिम व्यक्ति हिंदू भगवान बने बच्चे के साथ दिखाई दिया हैं. इसके पहले जन्माष्टमी के अवसर पर एक मुस्लिम महिला और उसके कन्हैया बने बच्चे की तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं. इस तस्वीर को भी उस दौरान लोगो का बहुत प्रेम मिला था.

मुस्लिम हिंदू मनाते हैं एक दुसरे के त्यौहार

देश में आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो हर धर्म के त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं. हमारे दोस्त से लेकर, सहकर्मी, पड़ोसी या दिनभर में मिलने वाले अन्य कई लोग अलग अलग धर्म और जाती के होते हैं. ऐसे में अक्सर एक हिंदू को मुस्लिम का त्यौहार और एक मुस्लिम को हिंदुओं का पर्व मनाते हुए देखा जा सकता हैं.

Back to top button