Spiritual

मार्केट से सोना खरीद कर लाए तो सबसे पहले करे ये काम, होगी खूब बरकत

हम सभी की हमेशा यही कोशिश रहती हैं कि हमारे घर पैसो की आवक और धन की बरकत हमेशा बनी रहे. इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन कई बार बुरे भाग्य के चलते घर में रखा पैसा भी कम होने लगता हैं. वहीं पैसो की आवक के संसाधन भी कम हो जाते हैं. इस स्थिति में आपको अपनी किस्मत को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाने की जरूरत होती हैं. आप ने पैसो में वृद्धि से संबंधित अब तक कई सारे उपाय पढ़े या करे होंगे. किन्तु आज हम आपको एक ऐसा अनोखा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपको बहुत अधिक लाभ हो सकता हैं. इस उपाय का सीधा संबंध आपके घर में रखे सोने से हैं.

हम सभी समय समय पर घर के लिए सोना चांदी खरीदते रहते हैं. कोई इन्हें आभूषणों के रूप में रखता हैं तो कोई एक संपत्ति के लिहाज से सोने के बिस्किट के रूप में एकत्रित करता हैं. अक्सर ये देखा जाता हैं कि जब भी मार्केट से सोना खरीद कर लाया जाता हैं तो उसे या तो तिजोरी में पटक दिया जाता हैं या फिर डायरेक्ट पहन लिया जाता हैं. लेकिन ये दोनों ही चीजें करने के पूर्व आपको एक जरूरी काम कर लेना चाहिए. बाजार से सोना लाने के बाद यदि सबसे पहले आप इस काम को करते हैं तो आपके घर धन की कमी कभी नहीं होगी और बरकत भी सदैव बनी रहेगी. तो चलिए फिर बिना किसी विलंब के जान लेते हैं कि आपको क्या करना हैं.

घर में सोना लाते ही करे ये काम

सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि घर में सोना लाने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता हैं. इसकी वजह ये हैं कि शुक्रवार धन की देवी माता लक्ष्मी का दिन माना जाता हैं. इस दिन घर में सोना लाने से माँ का आशीर्वाद मिलिता हैं. हालाँकि माता रानी का पूर्व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आपको घर में सोना लाते ही एक जरूरी काम करना होता हैं. जैसे ही आप सोना खरीद कर लाए तो उसे माँ लक्ष्मी के सामने एक लाल कपड़े के ऊपर रख दे.

अब आप माँ के सामने घी का एक दीपक जलाए. साथ ही 5 अगरबत्ती लगाए. इसके बाद कुमकुम, चावल, अबीर इत्यादि से पहले लक्ष्मी जी की और फिर सोने की पूजा करे. अब लक्ष्मी आरती करे. आरती समाप्त होते ही पहली आरती माँ को जबकि दूसरी कपड़े पर रखे सोने को दे. इसके बाद हाथ जोड़ और माथा टेक माता लक्ष्मी से घर में धन की बरकत बनाए रखने की विनती करे. अब अपने सोने को लाल कपड़े में बाँध दे और घर की तिजोरी या अलमारी में रख दे.

एक हफ्ते बाद यानी की अगले शुक्रवार इस कपड़े को खोल पुनः लक्ष्मी जी के सामने रखे और पूरी प्रक्रिया दोहराए. ये उपाय करने से आपके धन के दुगुनी रफ़्तार से बढ़ने के चांस प्रबल हो जाते हैं. यदि हो सके तो इस सोने को हमेशा लाल कपड़ो में ही रखे और कम से कम महीने में एक बार इनकी माँ लक्ष्मी के सामने पूजा करे. इससे आपको भविष्य में धन संबंधित समस्यां का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Back to top button