दिमाग से तेज़ और दिल के साफ़ होते हैं ये 3 राशियों के लोग
गौरतलब हैं कि ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का जिक्र किया गया हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि इन राशियों के आधार पर हम किसी भी शख्स का भूत, भविष्य और वर्तमान बता सकते हैं. इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र इसके आधार पर व्यक्ति विशेष का नेचर बताने का दावा भी करता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम सभी की राशियों का संबंध आकाशगंगा के गृह नक्षत्रों से होता हैं. इनकी बदलती स्थिति और आपके जन्म के समय इत्यादि से ही ये जानकारियाँ हासिल की जा सकती हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के नाम बताने जा रहे हैं जिनके जातक व्यक्ति दिल के साफ़ और दिमाग से तेज़ होते हैं. इसके साथ ही हम इन राशि के लोगो की कुछ अन्य विशेषताओं पर भी चर्चा करेंगे.
वृषभ राशि
इस राशि के लोग अपने मन में कभी किसी के प्रति कोई बुरी भावना नहीं रखते हैं. इनका दिल कांच की तरह साफ़ होता हैं. इनके मन में जो कुछ भी होता हैं ये सामने वाले को बता देते हैं. इनके इसी व्यवहार के कारण लोग इन्हें बेहद पसंद भी करते हैं. समाज में इनकी इज्जत रहती हैं. वहीं दूसरी और दिल के अच्छे होने के अतिरिक्त ये लोग दिमाग से भी बड़े तेज़ होते हैं. इनका माइंड बेहद शार्प होता हैं. खासकर जब बात पढ़ाई लिखाई की आती हैं तो इनका कोई मुकाबला नहीं हैं.
सिंह राशि
ये राशि वालो का दिमाग बड़ा चतुर और शातिर किस्म का होता हैं. ये रणनीतियां बनाने में माहिर होते हैं. इन्हें जिस भी चीज की चाह होती हैं उसे ये अपने तेज़ दिमाग से हासिल कर लेते हैं. सम्सायों को सुलझाने में भी ये लोग सबसे आगे रहते हैं. इनके पास हर परेशानी का हल होता हैं. इनके दिल की बात करे तो ये बड़े दिल वाले होते हैं. ये किसी के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करने में कभी कंजूसी नहीं करते हैं. इनके अंदर दया की भावना भी कूट कूट के भरी होती हैं. यहाँ तक कि अंजान व्यक्ति की मदद को भी ये हमेशा तैयार रहते हैं. इनके इस व्यवहार से इनका फ्रेंड सर्कल काफी बड़ा रहता हैं. सभी लोग इन्हें दिल से याद करते हैं.
मकर राशि
इनकी बात बाकी सभी राशियों से निराली होती हैं. इनके अंदर बुद्धि और दया प्रेम का गज़ब का संगम होता हैं. इनकी मेमोरी पॉवर अधिक होती हैं.एक बार ये किसी चीज को याद कर ले तो भूलते नहीं हैं. ये अच्छे लर्नर भी होते हैं. अर्थात किसी भी चीज को बड़ी जल्दी समझ और सिख जाते हैं. प्रतियोगिताओं में भी इनका प्रदर्शन अलग से झलकता हैं. ये दूसरों के प्रति विनम्र व्यवहार रखना पसंद करते हैं. ये सभी के साथ अच्छे से पेश आते हैं और कभी कोई बत्तमीजी नहीं करते हैं. इन्हें दूसरों का दिल दुखाना पसंद नहीं होता हैं. इन खूबियों के चलते इनके दुश्मनों की संख्या ना के बारबार होती हैं.
नोट: ये सभी विशेषताएं इन राशियों के 75% जातकों पर ही लागू होती हैं. हो सकता हैं बाकी के लोग इन खूबियों वाले ना हो.