Bollywood

तलाक के 5 साल बाद सुजैन ने बताया कि कैसा था उनका और रितिक का रिश्ता और अब

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड में कई रिश्ते बनते हैं तो कई टूटते हैं। बता दें कि इस रंग भरी दुनिया में शादी और तलाक होना कोई बड़ी बात नहीं हैं, यहां पर कुछ रिश्ते तो जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ देते हैं तो कुछ काफी लंबे समय के बाद भी टूट जाते हैं। बता दें कि ऐसा ही एक रिश्ता था रितिक और सुजैन का। सुजैन को देखते ही रितिक उनको अपना दिल दे बैठे थे और फिर दोनों में प्यार हुआ और साल 2000 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

लेकिन हैरानी तब हुई जब लोगों के इनके तलाक के बारे में पता लगा। बता दें कि शादी के 14 साल बाद साल 2014 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया। रितिक और सुजैन के तलाक से हर कोई काफी शॉक्ड था। हालांकि भले ही इनके तलाक को 5 साल हो गए हों लेकिन इसके बावजूद भी रितिक और सुजैन में काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिलता है। दोनों अभी भी एक अच्छे दोस्तों की तरह मिलते हैं, अपने बच्चों के साथ डिनर पर जाते हैं और साथ में समय बिताते हैं।

तलाक के 5 साल बाद भी दोनों के रिश्ते में खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है । बता दें कि तलाक के बाद सुजैन और ऋतिक एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं । बता दें कि रितिक के 45वें बर्थडे पर सुजैन ने लिखा था, ‘मेरे बेस्ट फ्रेंड तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।’

 

वहीं हाल ही में सुजैन खान ने एक इंटरव्यू के दौरान रितिक की जमकर तारीफ की है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करने के दौरान रितिक की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘मेरे लिए ऋतिक सपोर्ट सिस्टम की तरह हैं । ये शादी नहीं लेकिन दोस्ती है । ये एक पवित्र रिश्ता है। ये रिश्ता कभी मुझे अकेला और दुखी महसूस नहीं होने देता ।’

वहीं जब सुजैन ने उनकी एक्टिंग के बारे में पूछा गया कि आपने कभी एक्टिंग के क्षेत्र में आने के बारे में क्यों नहीं सोचा तो इस पर सुजैन का कहना था कि, ‘जब मैं 5 साल की थी तभी से मुझे डिजाइनिंग का शौक था। मेरी मां उस समय डिजाइनिंग में बहुत रुचि रखती थीं। मैं उनके साथ साइट पर जाती थी। मुझे वो कलर्स की दुनिया अच्छी लगती थी और मैं हमेशा इस दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी। एक्टिंग की तरफ मैं कभी अट्रैक्ट नहीं हुई। मैं वो काम कभी नहीं कर सकती हूं जो मुझे पसंद नहीं आए।’

 

सुजैन आगे कहती हैं, ‘मैं किसी चीज में पूरी तरह से होती हूं या फिर नहीं। मुझे हमेशा से पता था कि मुझे डिजाइनिंग में ही जाना है इसलिए इसकी पढ़ाई के लिए मैं लंदन गई। आज मैं जो भी हूं, जहां भी हूं, इससे बहुत खुश हूं।’

Back to top button