Politics

तिरंगे जैसा डोरमैट देख भड़कीं सुषमा स्वराज, सुषमा की चेतावनी से निकले अमेज़न के आँख से आंसू

ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन एक बार फिर सुर्खियों में है, अमेजॉन पर एक प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिलने के बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज काफी नाराज हो गईं और उन्होंने वेबसाइट को चेतावनी दी है कि अगर उस प्रोडक्ट को वेबसाइट से तत्काल नहीं हटाया गया तो वेबसाइट और उसके अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

भारतीय तिरंगे का चित्र बने डोरमैट को वेबसाइट बेच रही है :

दसअसल एक ट्विटर यूजर ने सुषमा स्वराज को जानकारी देते हुए ट्वीट किया जिसमें कनाडा में भारतीय तिरंगे का चित्र बने डोरमैट को वेबसाइट बेच रही है. सुषमा स्वराज ने ये देखते ही ऐतराज जताया और ट्वीट के जरिये अपने गुस्से का इजहार किया.

उन्होंने दिल्ली अमेजॉन से तत्काल मांफी मांगने के लिए भी कहा. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर भारतीय विदेश मंत्रालय अमेजॉन अधिकारियों का वीज़ा रद्द कर देगा.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘अमेजॉन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. उन्हें तत्काल बाजार से ऐसे सभी उत्पादों को वापस लेने चाहिए जो हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं.’
Tweet-

इसके बाद सुषमा स्वराज ने फिर एक ट्वीट किया और कहा, ’अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो हम अमेजॉन के अधिकारियों को भारत का वीज़ा नहीं देंगे. हम पहले जारी किये गए वीज़ा भी रद्द कर देंगे.
Tweet-

Back to top button