इन फिल्मों में नहीं पड़ी होगी बॉलीवुड स्टार्स पर आपकी नजर, देखने के बाद दोबारा जरूर देखेंगे
फिल्मों में सितारों का गेस्ट अपियरेंस आज का नहीं बल्कि दशकों पुराना सिलसिला है. इन्हें शायद ही दर्शकों ने नोटिस किया होगा क्योंकि अक्सर फिल्मों में लीड रोल में रहने वालों पर ही नजर होती है. मगर कभी-कभी आपको फिल्मों में हर चीज देखनी चाहिए क्योंकि उसमें सिर्फ एक्टर और एक्ट्रेस के अलावा और भी बहुत सी चीज देखने के लिए होती हैं. फिल्मों के कुछ सीन में आपको कुछ ऐसे भी सितारे दिखेंगे जो फिल्म का अहम हिस्सा होता है और उन्हें हम पहचान नहीं पाते हैं. इन फिल्मों में नहीं पड़ी होगी बॉलीवुड स्टार्स पर आपकी नजर, क्या आपने किया है किसी फिल्म में किसी सितारे को नोटिस ?
इन फिल्मों में नहीं पड़ी होगी बॉलीवुड स्टार्स पर आपकी नजर
बॉलीवुड में स्पेशल अपियरेंस में दो तरह के किरदार होते हैं एक गेस्ट रोल और दूसरा कैमियो. गेस्ट रोल में ज्यादातर दर्शक को फिल्म में स्पेशल रोल का पता चल जाता है लेकिन कैमियों रोल के मामले में ऐसा नहीं होता है. ऐसे में आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के बारे में जिसमें आपके चहेते सितारे थोड़ी देर के लिए ही सही मगर नजर आए और उसका आपको अंदाजा भी नहीं लगा.
सात खून माफ
फिल्म सात खून माफ में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की जबरदस्त फिल्म रही है. इसमें सात खून माफ बुक के लेखर रस्कीन बॉन्ड को दिखाया गया था. फिल्म को आलोचकों ने खूब सराहा था और प्रियंका ने 7 अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों को दंग कर दिया था.
कामासूत्रा
फिल्म कामासूत्रा में गीतकार जावेद अख्तर की बेटी और फरहान अख्तर की बहन और फिल्म निर्देशिका जोया अख्तर एक सीन में नजर आई थी. मगर इस दौरान किसी को भी पता नहीं चला कि इस सीन में जोया अख्तर को दिखाया गया है.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
साल 1995 में आई बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे शाहरुख खान और काजोल की चार्टब्लास्टर फिल्म रही है. इसमें फिल्म के एक गाने में उदय चोपड़ा को साइकिल चलाते देखा गया था और आपको बता दें कि इस फिल्म को उदय के बड़े भाई आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित की थी और इसकी पॉपुलैरिटी के बारे में हर कोई जानता है.
रा-वन
साल 2011 में आई शाहरुख खान की फिल्म रा-वन बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म के शुरुआती सीन में प्रियंका चोपड़ा को दिखाया गया था और वहीं संजय दत्त को भी एक सीन में दिखाया गया था लेकिन इन्हें कुछ सेकेंड के लिए ही स्क्रीन पर स्पेस मिला था.
मैं हूं ना
साल 2005 में आई फिल्म मैं हूं ना कोरियोग्राफर फराह खान की डायरेक्शन में डेब्यू फिल्म थी. इसमें शाहरुख खान, जायद खान, अमृता राव और सुष्मिता सेन मुख्य किरदार में थे. मगर फिल्म के एक गाने में स्टूडेंट के रूप में तब्बू को भी दिखाया गया था जिसे आपने आज तक नोटिस नहीं किया होगा.
पहला नशा
साल 1993 में आई फिल्म पहला नशा में एक्टर दीपक तिजोरी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में एक सीन था जिसमें राहुल रॉय, शाहरुख खान, आमिर खान, सैफ अली खान और सुदेश बेरी को एक साथ पहली बार देखा गया था. इस सीन को आशुतोष गोवारिकर ने फिल्माया था और इसमें शायद ही आपकी नजर गई हो लेकिन ये सीन फिल्म का दिलचस्प पार्ट था.