रोमांटिक सीन करने के बाद असहज हो जाती हैं श्रेणु पारिख, कहा- ‘मम्मी-पापा को मना करती हूं मैं’
सीरियल ‘एक भ्रम : सर्वगुण सम्पन्न’ में लीड रोल कर रहीं एक्ट्रेस श्रेणु पारिख इन दिनों सुर्खियों में हैं। सीरियल ‘एक भ्रम : सर्वगुण सम्पन्न’ में जाह्ववी का किरदार निभाने रहीं श्रेणु पारिख डिजीटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करना चाहती हैं। हाल ही में श्रेणु पारिख ने बताया कि उन्हें डिजीटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करना है, लेकिन इसके लिए उनकी कुछ शर्ते हैं। जी हां, अभिनेत्री श्रेणु पारिख ने भले ही अब तक कई सीरियल में काम किया हो, लेकिन बतौर एक्ट्रेस उनकी एक ही डिमांड रहती है, जिसके आगे मेकर्स को झुकना ही पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री श्रेणु पारिख ने अब तक कई सीरियल में काम किया है, जिसमें इन्हें खूब कामयाबी भी मिली है, लेकिन इन दिनों वे सीरियल ‘एक भ्रम : सर्वगुण सम्पन्न’ नजर आ रही हैं। श्रेणु पारिख के इस सीरियल में काफी ज्यादा ट्विस्ट हैं, क्योंकि इसमें ये एक विलेन का किरदार निभा रही है, लेकिन लीड रोल इन्ही का है। दरअसल, इस सीरियल में एक सर्वगुण सम्पन्न बहू का किरदार निभाने वाली श्रेणु पारिख के इरादे कुछ और ही हैं, जिस पर से पर्दा धीरे धीरे हटेगा, जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा।
मम्मी-पापा को सीरियल देखने से मना करती हूं- श्रेणु पारिख
हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रेणु पारिख ने कहा कि उन्हें पर्दे पर रोमांस करना बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन कई बार सीन के अनुसार रोमांस करना पड़ता है, जिसकी वजह से वे अपने मम्मी पापा को फोन करके उस एपिसोड देखने के लिए मना करती हैं, जिसमें उन्होंने रोमांटिक सीन करती हैं। दरअसल, श्रेणु पारिख कहती हैं कि वे भले ही एक अभिनेत्री हैं, लेकिन संस्कार उनके अंदर कूट कूट के भरा हुआ है, जिसकी वजह से रोमांटिक सीन करने के बाद वे असहज हो जाती हैं और इसीलिए मम्मी पापा को मना करती हैं।
मेरे मना करने के बावजूद मम्मी-पापा देखते हैं- श्रेणु पारिख
श्रेणु पारिख ने आगे बताया कि जब मैं उन्हें एपिसोड देखने के लिए मना करती हूं, तो भी वे देखते हैं, क्योंकि वे काफी खुले विचारों के हैं, लेकिन मैं असहज हो जाती हैं। साथ ही श्रेणु पारिख ने बताया कि पापा ने एक बार मुझसे रोमांस पर बात की और कहा कि बेटा तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, जिसके बाद मैंने जवाब देते हुए कहा कि डैडी प्लीज यार रोमांस की बाते मत किया करो और मैं हंस गई। ऐसे में मम्मी पापा के साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा है और हम फ्रेंड जैसे रहते हैं।
सीरियल हवन से किया था डेब्यू
श्रेणु पारिख ने साल 2011 में सीरियल हवन से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था, जिसके बाद इन्होंने कई सीरियल में काम किया। बता दें कि श्रेणु पारिख ने ‘ब्याह हमारी बहू का’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘एक बार फिर’, ‘दिल बोले ओबेरॉय’ और ‘इश्कबाज’ जैसे सीरियल में काम किया है, लेकिन फिलहाल वे सीरियल ‘एक भ्रम : सर्वगुण सम्पन्न’ में नजर आ रही हैं।