कंगना पर चप्पल फेंकने के आरोपों पर महेश भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरी बच्ची है वह’
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अक्सर सोशल मीडिया पर महेश भट्ट की फैमिली पर निशाना साधती रहती हैं। रंगोली चंदेल ने हाल ही में आलिया और उनकी मां सोनी राजदान पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया था, जिस पर अब महेश भट्ट ने जवाब दिया है। इतना ही नहीं, महेश भट्ट ने उन आरोपों को भी खारिज किया, जिसमें उनके बारे में कहा जाता था कि उन्होंने कंगना रनौत पर चप्पल फेंका था। जी हां, महेश भट्ट ने पहली दफा कंगना रनौत को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में क्या खास है? तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
महेश भट्ट ने कंगना रनौत को लेकर बड़ा बयान दिया, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन रंगोली चंदेल को आड़े हाथों भी लिया। दरअसल, हाल ही में रंगोली ने सोनी राजदान और आलिया के बारे में बयान दिया था कि दोनों ही भारतीय नहीं है, ऐसे में दोनों को देश से निकाल देना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग देश में अशांति का माहौल बना रहे हैं, इसीलिए इन्हें देश में रहने का कोई हक नहीं है। रंगोली के इस बयान के बाद महेश भट्ट ने बड़ा बयान दिया है।
मेरी बच्ची है कंगना रनौत- महेश भट्ट
रंगोली चंदेल के बयान पर बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा कि कंगना मेरी बच्ची है और मैं अपनी बच्ची के बारे में कभी भी गलत बोल ही नहीं सकता हूं। महेश भट्ट ने कहा कि उसकी किसी रिश्तेदार ने मेरी फैमिली के बारे में कुछ कहा है, तो इसका मतलब ये नहीं की मैं उसके बारे में बोलूंगा। उस बच्ची ने मेरे साथ अपने करियर की शुरुआत की है और वह हमेशा मेरी बच्ची ही रहेगी, जिसकी वजह से मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा।
चप्पल फेंकने के आरोप पर बोलें महेश भट्ट
महेश भट्ट पर आरोप लगता रहा कि उन्होंने कंगना रनौत पर चप्पल फेंका था, जिसके बाद कंगना रात भर रोई थी। इस पर पहली बार महेश भट्ट ने बात करते हुए कहा कि हमारी परवरिश और संस्कृति हमें यह सिखाती है कि अपने बच्चों पर सवाल नहीं उठाए और अपने बच्चों के खिलाफ ही कुछ बोलना ये मेरे लिए संभव नहीं है। इतना ही नहीं, मैं मरते दम तक अपने बच्चों के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकता हूं, तो ऐसे में कंगना के लिए कुछ कैसे बोल सकता हूं।
क्या है चप्पल फेंकने का मामला?
खबरों की माने तो कंगना रनौत ने फिल्म वो लम्हें के बाद महेश भट्ट की लिखी फिल्म धोखा में काम करने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से महेश भट्ट काफी नाराज हो गए थे। मामला इतना बढ़ गया कि वे कंगना पर चिल्लाने लगे, जिसकी वजह से कहा जाता है कि उन्होंने कंगना पर चप्पल फेंक दी थी, जिसकी वजह कंगना पूरी रात रोई थी। यह मामला उन दिनों काफी ज्यादा उफान पर था। इतना ही नहीं, कंगना की उम्र उस समय सिर्फ 19 साल ही थी।