पर्दे पर नाम बदलकर हिट हुए बॉलीवुड ये 5 सुपरस्टार्स, फिल्मों में आने से पहले इनके नाम अलग थे
बॉलीवुड में बहुत से ऐसे सितारे हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. उन्होंने फिल्मों में आने के लिए ना सिर्फ अपनी पर्सनैलिटी बदली बल्कि अपने नामों के साथ भी समझौता किया. बॉलीवुड एक ऐसी मायानगरी है जहां आने के बाद लोग इसकी चकाचौंध में डूब जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो अपनी कामयाबी के पहले किए गए संघर्ष की कहानी बयां करते हैं और ये अपने आप में एक खास बात होती है. पर्दे पर नाम बदलकर हिट हुए बॉलीवुड ये 5 सुपरस्टार्स, ये सभी सितारे आज बॉलीवुड के पॉपुलर सितारे हैं.
पर्दे पर नाम बदलकर हिट हुए बॉलीवुड ये 5 सुपरस्टार्स
अशोक कुमार, किशोर कुमार, अमिताभ बच्चन, राजकुमार राव ये सब बदले हुए नाम हैं क्योंकि उनके नाम कुछ और ही हैं. बॉलीवुड में जितने भी स्टार्स अब तक रहे हैं उनमें ज्यादातर फैंस उनके नाम से जानते हैं लेकिन जो उनका असली नाम है शायद उसके बारे में नहीं जानते होंगे. किसी ने इस वजह से नाम बदला कि उनका नाम लेना उनके फैंस के लिए मुश्किल था तो कोई ग्रह नक्षत्र को जिम्मेदार मानता है.
जॉनी लीवर
बॉलीवुड में हंसी के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर जॉनी लीवर पिछले 4 दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. इन्होंने कॉमेडी को अलग दिशा गी और इनका नाम सुनते ही आपको हंसी जरूर आ जाएगी. मगर क्या आप जानते हैं कि इनका असली नाम जॉन राव प्रकाश राव जानुमला है.
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के हंक मैन यानी जॉन अब्राहम की बॉडी और डिंपल देखकर कई लड़कियां अपना दिल हार जाती हैं. इनकी फिल्मों में एक्शन सबसे ज्यादा होता है जो अब देशभक्ति में बदल चुका है. आपको बता दें कि इनका असली नाम फरहान अब्राहम है.
प्रभास
बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले प्रभास साउथ सिनेमा के बाद पूरी दुनिया में एक फिल्म से छा गए. इनकी फैन फॉलोविंग बहुत जबरदस्त हो गई लेकिन क्या आप जानके हैं इनका असली नाम क्या है ? आपके फेवरेट प्रभास का पूरा नाम वेंक्टा सत्यनारायण प्रभास राजू उपालपति है.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को लोग महानायक और बिग बी इन नामों से भी जानते हैं लेकिन इनका असली नाम इनकलाब श्रीवास्तव है जिसे शायद ही कोई जानता हो. इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने साल 1987 में फिल्म आज से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने सुहाग, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, मुझसे शादी करोगी, पैडमैन और 2.0 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. मगर कर्राटे में ब्लैक बैल्ट हासिल करने वाले एक्टर का असली नाम राजीव भाटिया है.