कुल लुक में हिना ने पोस्ट की तस्वीर तो हो उठने लगे सवाल, लोगों ने पूछा- प्रेग्नेंट तो नहीं?
हिना खान कमौलिका के रोल में काफी फेमस हो चुकी हैं और दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। छोटे पर्दे पर संस्कारी बहु बनने वाली हिना खान पहली बार निगेटिव रोल में हैं और दर्शकों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। हिना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती है। इनमें से कई तस्वीरें ऐसी भी हैं जिसे लेकर हिना खान ट्रोल भी होती हैं। हालांकि ट्रोलिंग को नजरअंदाज करते हुए वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालती रहती हैं। हाल ही में हिना खान ने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, लेकिन इस बार उन्हें कुछ अलग ही तरीके से ट्रोल किया जा रहा है।
ड्रेस पर ट्रोल हो गईं हिना
दरअसल इस बार हिना ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं। साथ ही इस ड्रेस को उन्होंने एक क्लासी हेयरबैंड के साथ कैरी किया है। हिना इस ड्रेस में काफी कूल लग रही हैं और उनका समर लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इस लुक के साथ ही हिना ने सन ग्लासेज भी लिए हुए हैं। इसके बाद भी हिना खान जबरदस्त तौर पर ट्रोल हो रही हैं।
एक यूजर ने हिना की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए ये तक पूछ दिया है कि – क्या तुम प्रेग्नेंट हो? वहीं एक यूजर का कहना है कि मैं तो ऐसी ड्रेस तभी पहनती थी जब मैं प्रैग्नेंट थी। हिना तुमने अभी ही इसे क्यों कैरी किया है। वहीं एक यूजर ने उनकी ड्रेस को पूरी तरह बकवास बता दिया है। औऱ कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो उनकी तस्वीर पर ये ही पूछ रहे हैं कि उन्होंने वोट क्यों नहीं दिया है।
हादसे का शिकार हुईं थी हिना
गौरतलब है कि हिना खान अभी कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हो गई थी। कसौटी जिंदगी के 2 के सेट पर इस हादसे में हिना खान आग की चपेट में आ गई थी जिसके चलते उनका हाथ जल गया था। हिना ने उस वक्त भी अपने जले हुए हाथ की तस्वीर शेयर की थी और साथ ही लिखा था जब आप सीन में इतने खो जाते हो की ये भूल जाते हो कि आपका हाथ जल रहा है। ये मेरे साथ हुआ। मैं सीन के दौरान खुद को भूल गई।
बता दें कि हिना को उनके रोल के लिए काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन बहुत जल्द उनकी शो से छुट्टी होने वाली है। हिना ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो बहुत जल्द ही ये टीवी शो छोड़ने वाली है। वहीं इन खबरों पर मेकर्स ने हामी भरी थी। अब ऐसा माना जा रहा है कि मई के शो में हिना खान नहीं दिखाई देंगी।
दरअसल हिना खान अब बॉलीवुड में डेब्यू करने का मन बना चुकी हैं और फिल्म के कारण वो टीवी शो को बिल्कुल टाइम नहीं दे पा रही है इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि वो टीवी से ब्रेक ले लेंगी। अब कमौलिका के रोल में दर्शकों ने थोड़ी मुश्किल से हिना को एक्सेप्ट किया था ऐसे में किसी और को कमौलिका के रुप में स्वीकार कर पाना दर्शकों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें