Bollywood

2019 में दिखा इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का नया अंदाज, तीसरे नंबर वाली ने तो लिख दिया इतिहास

बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारे हैं जो किसी भी चैलेंजिंग किरदार को करने के लिए तैयार रहते हैं. फिर वो किरदार कैसा भी हो कुछ सितारे उसे करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. अगर बात बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की करें तो उनका कोई जवाब नहीं है. इस समय कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेस इंडस्ट्री में मौजूद हैं जिन्हें अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए किसी बड़े एक्टर की जरूरत नहीं है वे अपने आप में ही बड़ी खासियत हैं और उनकी अलग फैन फॉलोविंग हैं. आने वाले साल में ये एक्ट्रेसेस बड़े-बड़े एक्टर्स को मात देने वाली हैं. 2019 में दिखा इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का नया अंदाज, चलिए बताते हैं इनकी आने वाली फिल्मों में इनके अलग तरह के गेटअप के बारे में…

2019 में दिखा इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का नया अंदाज

बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में आने वाली हैं जिन्हें देखने के बाद आप भूल जाएंगे किसी एक्टर का एक्शन सीन क्योकि इन अभिनेत्रियों ने जो फिल्मों में किया उसके बाद वो आपकी टॉप लिस्ट में आ जाएंगी.

The Sky is Pink

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं शोनाली बोस की फिल्म The Sky is Pink में प्रियंका चोपड़ा आयशा की मां का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म में इनके साथ जायरा वसीम और फरहान अख्तर भी नजर आएंगे. ये कहानी 13 साल की आयशा की असली कहानी पर आधारित है जो पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद एक बेहतरीन प्रवक्ता और लेखिका बनीं थी.

छपाक

एसिड अटैक का मुंहतोड़ जवाब देने वाली लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित बायोपिक में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. इस फिल्म को मेघना गुलजार बना रही हैं और इस फिल्म में लक्ष्मी का रोल दीपिका पादुकोण करेंगी जो पहली बार किसी फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रही हैं. फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है फर्स्ट लुक भी आ गया है और ये फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.

मेंटल है क्या

21 जून को रिलीज होने वाली फिल्म मेंटल है क्या का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है और इस फिल्म में आपको राजकुमार राव के साथ दूसरी बार कंगना रनौत नजर आएंगी.  फिल्म क्वीन के बाद राजकुमार राव और कंगना रनौत की जोड़ी इस फिल्म में नजर आने वाली बै. ये फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी है और इसके पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को एवरेज रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म में अनिल कपूर पहली बार अपनी रियल बेटी के साथ रील लाइफ में नजर आए थे. इसमें सोनम कपूर ने एक लेस्बियन का किरदार निभाया था और फिल्म दर्शकों को ठीक-ठाक पसंद आई थी. मगर ऐसा किरदार शायद ही कोई बड़ी अभिनेत्री निभाने का जिगरा रखती हो जो सोनम कपूर ने दिखाया था.

मणिकर्णिका

25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का दमदार किरदार निभाया था. फिल्म देखने वालों ने मान लिया कि कंगना रनौत में इतिहास रचने वाला टैलेंट मौजूद है जो नरगिस और मधुबााल  जैसी लेजेंड एक्ट्रेसेस में हुआ करता था. फिल्म सबको खूब पसंद आई और एक ग्लैमरस एक्ट्रेस ने ऐसा किरदार निभाया कि सभी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए.

Back to top button