Bollywood

पहली बार वोट देने के लायक हुए ये 5 स्टारकिड, मगर पोलिंग बूथ पर कोई नहीं आया नजर

भारत में लोकसभा चुनाव-2019 का दौर चल रहा है और इस समय देश में सिर्फ चुनाव से संबंधित बातें हो रही हैं. फिर क्या आम आदमी और क्या सेलिब्रिटी, सभी अगली सरकार किसकी होगी इससे रिलेटेड सवाल-जवाब खेल रहे हैं. यहां तक कि फिल्मी सितारे भी वोट के लिए अपने फैंस से अपील कर रहे हैं और इसी दौरान वे अपनी-अपनी पसंद की पार्टी के लिए भी वोट करने को कह रहे हैं लेकिन हम जिसके बारे में बात करने जा रहे हैं वो ये कि पहली बार वोट देने के लायक हुए ये 5 स्टारकिड, मगर खबर ये है कि इन स्टारकिड में कोई भी वोटिंग बूथ पर नहीं दिखाई दिए.

पहली बार वोट देने के लायक हुए ये 5 स्टारकिड

इस बार 17वीं लोकसभा के लिए मतदान का चौथा चरण पूरा हुआ. इस दौरान मुंबई के पोलिंग बूथ पर फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा देखने को मिला. सितारों के अलावा कई स्टारकिड के पहली बार वोट डालने की संभावना भी जताई गई लेकिन बहुत से स्टारकिड बूथ पर नजर ही नहीं आए. तो चलिए बताते हैं ये बच्चे किस सितारे की परवरिश हैं जिन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है.

खुशी कपूर

श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर इस साल 18 साल की हो गई हैं. पहली बार उन्हें मतदान करना था लेकिन वो मतदान केंद्र पर नहीं पहुंची जबकि उनकी बहन जाह्नवी कपूर को मीडिया के कैमरे ने कैप्चर किया था.

सुहाना खान

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी इस बार 18 साल की पूरी हुईं और इस साल उन्हें मतदान देना था. मगर शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी तो पोलिंग बूथ पर नजर आए लेकिन उनके बच्चे नजर नहीं आए.

इरा खान

आमिर खान की बेटी 22 साल की हो गई हैं और आज तक उन्होंने कभी वोट ही नहीं किया है. इस बार भी पोलिंग बूथ पर आमिर और उनकी पत्नी किरण राव तो दिखे लेकिन उनकी बेटी ईरा कहीं भी नजर नहीं आईं.

शनाया कपूर

एक्टर संजय कपूर की बेटी और खुशी-जाह्नवी की बेटी शनाया कपूर भी पहली बार वोट करने वाली थीं. 19 साल की शनाया को भी पोलिंग बूथ पर नहीं देखा गया. आपको बता दें कि शनाया शाहरुख खान की बेटी सुहाना की जिगरी दोस्त हैं.

आर्यन खान

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख के बेटे आर्यन 21 साल के हैं लेकिन आज तक उन्होंने वोट ही नहीं दिया. जैसा कि आप जानते हैं कि वो अमेरिका में पढ़ते हैं तो इस वजह से वो वोट नहीं डाल सकते.

इब्राहम अली खान

छोटे नवाब सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी 18 के हो गए हैं लेकिन इस बार वो पोलिंग बूथ पर नजर नहीं आए. उम्मीद थी कि वे मतदान वाले दिन नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

Back to top button