5 फिल्मों में नजर आईं बेमेल जोड़ियां, इसमें 70 साल के अमिताभ ने 18 की एक्ट्रेस संग किए किस सीन
बॉलीवुड में रोमांटिक, कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा पर आधारित कई फिल्में बनती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी कहानी हैं जिन्हें देखकर दर्शक निशब्द हो जाते हैं. फिल्में ऐसी ही होनी चाहिए जिससे दर्शक खुद को कनेक्ट कर लें लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिन्हें देखकर दर्शक सोचते हैं क्या ऐसा भी हो सकता है? कभी-कभी फिल्मों में दिखाई जाने वाली कहानियों को दर्शक पचा नहीं पाते हैं तो वो फ्लॉप हो जाती है लेकिन उन्हीं में कुछ कहानियां हिट भी होती है. बॉलीवुड में जो भी हो जाए वो सब दर्शकों के लिए स्वीकार करना कभी-कभी पॉसिबल नहीं पाता. इन फिल्मों में दिखा बेमेल जोड़ियों का रोमांस, क्या आपने देखी हैं ये फिल्में ?
इन फिल्मों में दिखा बेमेल जोड़ियों का रोमांस
अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 17 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जिसमें 50 साल के एक आदमी (अजय देवगन) का दिल 24 साल की लड़की (रकुल प्रीत) पर आ जाता है. मगर उसकी पहले से एक पत्नी (तब्बू) होती है जो बाद में उससे मिलती है. फिल्म को कुछ ऐसी कहानी दिखाई जाएगी जो थोड़ी दिलचस्प है और आपको खूब एंटरटेन कर सकती है. इसके अलावा भी कुछ फिल्में हैं जिसमें बेमेल जोड़ियां दिखाई गई है.
चीनी कम
पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ऐसा किरदार निभाने में पीछे नहीं रहे. चीनी कम में अनोखी रोमांटिक जोड़ी दिखाई गई थी और फिल्म में अमिताभ बच्चन की उम्र 64 साल की होती है और तब्बू 34 साल की होती हैं. फिल्म का निर्देशन आर.बाल्की ने किया था और फिल्म एवरेड गई थी.
लम्हे
साल 1991 में आई फिल्म लम्हे तो हर किसी को याद होगी. इसमें अभिनेता अनिल कपूर और श्रीदेवी के प्रेम प्रसंग को दिखाया गया है. मगर श्रीदेवी की शादी कहीं और हो जाती है और फिर उन्हें एक बेटी होती है और श्रीदेवी का निधन हो जाता है. उनकी बेटी बड़ी होकर श्रीदेवी ही बनती है और फिर उसे अपनी उम्र से दोगुने अनिल कपूर से प्यार हो जाता है. इस फिल्म को उस समय के दर्शकों का पचा पाना मुश्किल था इसलिए फिल्म फ्लॉप हो गई.
निशब्द
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म निशब्द तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म को लेकर एक समय में खूब विवाद रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें 20 साल की एक लड़की (जिया खान) और 62 साल के आदमी (अमिताभ बच्चन) के प्रेम संबंध को दिखाया गया था. इसमें अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाने वाली की दोस्त होती हैं जिया खान और वो अपनी सहेली के घर में रहने लगती है. अब इस फिल्म को देखकर लोगों ने खूब आलोचना की और फिल्म फ्लॉप हो गयी.
दिल चाहता है
साल 2001 में आई फिल्म दिल चाहता है से फरहान अख्तर ने डायरेक्शन की शुरुआत की थी. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और अक्षय खन्ना के रिलेशनशिप को दिखाया गया था. फिल्म के क्लाइमेक्स में डिंपल के किरदार की मौत हो जाती है और अक्षय अकेले रह जाते हैं.