रामायण में सीता बनकर हुई थी हुईं थी फेमस, बी ग्रेड की फिल्मों में किया था काम, अब करेंगी कमबैक
रामानंद सागर की रामायण तो आपको बखूबी याद होगी। उस शो ने पहली बार रामायण के हर किरदार को हमारे सामने जीवंत किया था। उस रामायण के राम,सीता, लक्ष्मण, राजा जनक, हनुमान, रावण जैसे सारे किरदार हमें ऐसे लगे थे मानों ये ही असल में भगवान हैं। इस शो में राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था तो सीता के रोल में थी दीपिका चिखलिया। हालांकि राम और सीता के रोल में ये दो किरदार ऐसे ढले की इन्हें भगवान मान लिया गया। सीता के रोल में दीपिका दर्शकों को बहुत पसंद आई, लेकिन इसका खामियाजा भी उन्हें काफी भुगतना पड़ा। 29 अप्रैल को वो अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से।
बीग्रेड फिल्मों से की थी करियर की शुरुआत
दीपिका सीता बनकर तो घर घर फेमस हो गईं, लेकिन इस रोल के बाद उन्हें इंड्स्ट्री ने किसी और तरीके से नहीं स्वीकारा। उन्होंने बहुत लंबे समय के बाद 2017 में छोटे परदे पर वापस की। वो किसी हिंदी शो नहीं बल्कि एक गुजराती शो छुट्टा छेड़ा में नजर आईं। वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आई थी, सिर्फ ये ही नहीं शुरुआती दौर में उन्होंने बी ग्रेड फिल्में भी की थी।
दीपिका ने भगवान दादा, रात के अंधेरे में, खुदाई, सुन मेरी लैला, चीख, आशा ओ भालोबाशा, नांगल जैसी फिल्मों में काम किया। इनमें से अधिकतर फिल्में बी-ग्रेड थी। बीग्रेड फिल्मों में काम करने के अलावा फिल्मों में भी उन्होंने बोल्ड सीन तक दे दिए थे, लेकिन रामायण में सीता का किरदार अदा करने के बाद दीपिका ने ऐसे सीन देने से इनकार कर दिया था।
फिल्मों की बात करें तो दीपिका बहुत जल्द गालिब से फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं। ये फिल्म अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु की जिंदगी पर आधारित है। दीपिका इसमें अफजल गुरु की पत्नी और गालिब की मां का रोल निभा रही है। इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में चल रही है।दीपिका पहले कश्मीर में शूटिंग को लेकर काफी परेशान थी, लेकिन यहां की खूबसूरती ने उनका सारा डर निकाल दिया।
गालिब से कम बैक कर रहीं दीपिका
इस फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद और वाराणसी जैसे छोटे शहरों में भी की जा रही है। शूटिंग का पहला शेड्यूल भी खत्म हो चुका है, लेकिन ये फिल्म कब रिलीज होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। दीपिका ने बहुत सारे शोज में काम किया, लेकिन रामायण जैसी सफलता उन्हें कहीं नहीं मिली। उन्होंने राज किरन के साथ फिल्म सुन मेरी लैला से डेब्यू कि. था, वहीं रुपए दस करोड़ और घर का चिराग और खुदाई जैसी फिल्मों में काम किया।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो दीपिका ने बिजनेस मैंन हेमंत टोपीवाला से शादी की थी। हेमंत श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश के मालिक हैं। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां निधि और जूही हैं। दीपिका अपने पति की कंपनी की मार्केटिंग टीम की हेड हैं।
यह भी पढ़ें