Bollywood

इस वजह से कैटरीना और रनबीर का हो गया था ब्रेकअप, बड़ी मुश्किल से डिप्रेशन से उबर पाईं थी कैट

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की बॉर्बी गर्ल कहलाती हैं और एक समय ऐसा था जब सिर्फ उनकी ही फिल्मों का बोलबाला था। पिछले कुछ समय से कैटरीना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं वहीं उनकी लव लाइफ भी इन दिनों फिकी चल रही है। हालांकि एक वक्त पर उनका नाम सलमान खान और रनबीर कपूर दोनों के साथ जुड़ा था। सलमान और कैटरीना जहां आज भी अच्छे दोस्त हैं, वहीं रनबीर को लेकर कैटरीना काफी गंभीर थी। अब उन्होंने रनबीर के साथ ब्रेकअप पर अपने दिल का हाल कहा है।

कैट ने ली ब्रेकअप की जिम्मेदारी

बता दें कि फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के दौरान कैटरीना और रनबीर पहली बार स्क्रीन पर एक साथ आए। इनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई। इस फिल्म के दौरान ही रनबीर और कैटरीना एक दूसरे के काफी करीब भी आ गए थे। यहां तक की ऐसा माना जाता है कि रनबीर और कैटरीना को एक साथ दीपिका ने देख लिया था और इस वजह से उन्होंने कैटरीना को अपना अच्छा दोस्त नहीं माना।

हालांकि कैट औऱ रनबीर का अफेयर 2 साल तक चला और दोनों के अफेयर की खबरें लंबे समय तक चर्चा में बनी थी, लेकिन जग्गा जासूस की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप का असर कैटरीना पर काफी ज्यादा पड़ा।हालांकि रनबीर से ब्रेकअप की जिम्मेदारी उन्होंने खुद ली।

मां ने की थी मदद

कैटरीना ने कहा कि मुझे जीवन में आगे बढ़ने के लिए ब्रेक लेना जरुरी है। मैं इस रिश्ते को खत्म करने की जिम्मेदारी लेती हैं। मेरे सामने ऐसी समस्या आ रही थी जिसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं थी। उस वक्त मेरी मां ने मुझे समझाया था कि ऐसी लड़कियां समस्या से जूझती है। उन्हें लगता है कि वो अकेली हैं पर ऐसा नहीं है, तुम भी अकेली नहीं हो।

कैट आगे कहती हैं कि प्यार में होना एक बहुत ही खूबसूरत चीज है, लेकिन कोई भी आपको आपकी पहचान नहीं दिला सकता। रिलेशन में होना अच्छी बात है। मैंने उस शख्स के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन अब मुझे समझ आ गया है कि वो मुझे मेरी पहचान नहीं दिला सकता। बता दें की कैटरीना औऱ रनबीर को अलग हुए एक लंबा समय हो गया है, लेकिन दोनों के बीच आज भी बातचीत होती है।

सलमान के साथ जमेगी जोड़ी

गौरतलब है कि दीपिका और कैटरीना की कोल्ड वार के बारे में हर किसी को जानकारी थी। ऐसे में दीपिका-रणवीर की शादी में जब कैटरीना को इनविटेशन नहीं मिला तो उन्हें काफी दुख हुआ था, लेकिन दीपिका ने सारी पुरानी बातें भुलाकर कैटरीना को अपने रिसेप्शन में इनवाइट किया था और कैटरीना भी दोस्ती जताते हुए उस फंक्शन में शामिल हुई थीं।

फिलहाल रनबीर तो आजकल आलिया के साथ चर्चा में नजर आ रहे हैं, लेकिन कैटरीना का नाम किसी से जुड़ता नजर नहीं आ रहा है। वहीं उनकी फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। कैटरीना की पिछली फिल्म जीरो थी जिसमें उन्होंने एक ऐसी बोल्ड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था जो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली जाती है। कैटरीना का कहना था कि ये कहानी उनकी निजी जिंदगी से मिलती है। वहीं अब कैट की जोड़ी एक बार फिर सलमान खान के साथ भारत में जमेगी। ये फिल्म 5 जून को रिलीज होगी।

 

यह भी पढ़ें

Back to top button