Trending

झुठा है पाकिस्तान! परमाणु मिसाइल बाबर-3 के परीक्षण का दावा निकला “फर्जी”!

इस्लामाबाद/नई दिल्ली – कल पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने क्रूज मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया है और इसे लेकर एक वीडियो जारी किया। पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कि पाकिस्तान द्वारा बाबर-3 परमाणु मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया है जो कई तरह उपकरण ले जाने में भी सक्षम है और यह पाकिस्तानी सेना इसे मील का पत्थर साबित होगी। यहां तक कि पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस कामयाबी के लिए पाकिस्तानी सेना और देश को बधाई भी दे डाली। मगर, इसके कुछ ही देर बाद ये रिपोर्ट्स सामने आने लगीं कि ऐसा कोई परिक्षण कुआ ही नहीं है और परिक्षण का जो वीडियो जारी किया है वह फर्जी है। Missile Babur 3 Pakistan.

 झूठा है पाकिस्तान का परमाणु मिसाइल बाबर-3 का दावा –

Missile Babur 3 Pakistan

पाकिस्‍तान ने परमाणु-संपन्‍न बाबर 3 मिसाइल के सफल परीक्षण पर सवाल उठने लगे हैं। रक्षा मामलों के विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान आर्मी ने मिसाइल परीक्षण का जो वीडियो पेश किया है, वह कंप्यूटर निर्मित वीडियो है। इस पुरे मामले पर पठानकोट के एक सैटेलाइट इमेजरी एनालिस्‍ट ने कई ट्वीट् कर यह दावा किया कि पाकिस्तान ने बाबर-3 की फ्लाइट को दिखाने के लिए कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा भारत के कई और रक्षा विशेषज्ञों ने भी पाकिस्‍तानी सेना द्वारा जारी किए गए इस वीडियो को कंप्‍यूटर-जनित बताया है।

 

इसलिए फर्जी लग रहा है वीडियो –

 

पठानकोट के सैटेलाइट इमेजरी एनालिस्ट राज ने @rajfortyseven ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट कर पाकिस्तान की ओर से जारी मिसाइल के वीडियो को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि इस वीडियो में ग्रैफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। राज का कहना है कि बाबर-3, SLCM की जियो लोकेशन में गड़बड़ी सामने आ रही है। पाकिस्‍तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बाबर 3 की रेंज 450 किमी है। विशेषज्ञों का कहना है कि मिसाइल की स्पीड असंभव से भी अधिक है, जो कभी संभव ही नहीं है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा था कि पाकिस्तान ने बाबर-3 मिसाइल का हिंद महासागर में अज्ञात स्थल से परीक्षण किया गया। इस मिसाइल को पानी के नीचे गतिमान प्लेटफॉर्म से छोड़ा गया और उसने सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदा है, जिससे यह परीक्षण सफल माना गया है।

Back to top button