7 साल बाद शादी पर बोली करीना कपूर खान, कहा- ‘वो मुझसे 10 साल बड़ा, 2 बच्चों का पिता था..मगर’
बॉलीवुड में हमेशा से चला आ रहा है कि एक्ट्रेस या एक्टर अपनी उम्र की आधी उम्र वालों को दिल दे बैठे. ऐसा धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, दिलीप कुमार-सायरा बानो जैसे कई कलाकार शामिल हैं. पिछले साल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी उम्र से 10 साल छोटे अमेरिकी सिंगर को अपना दिल दे दिया था. मगर हम यहां बात करीना कपूर खान की करने जा रहे हैं जिन्होंने अब तक अपने और सैफ के रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन 7 साल बाद शादी पर बोली करीना कपूर खान, चलिए बताते हैं इस खबर को डिटेल में..
7 साल बाद शादी पर बोली करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने अपने जीवन पर खुलकर बातें करने के लिए मशहूर हैं, फिर ये बातें बॉलीवुड से हों, उनके करीबी दोस्तों की हों या फिर सैफ अली खान के बारे में हो. हाल ही में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्हंने बताया कि किस तरह से सैफ अली खान ने उनके करियर के बुरे समय में साथ और प्यार दिया. करीना ने बताया, ‘जब मैं अपने काम को लेकर जूझ रही थी तब उस समय सैफ ने मेरा साथ दिया.’ अपने और सैफ के एज गैप पर करीना बोलीं, ‘वह मुझसे 10 साल बड़े थे और दो बच्चों के पिता थे लेकिन मेरे लिए सिर्फ सैफ थे. यह सच है कि हमारी उम्र में बहुत अंतर है वह काफी प्राइवेट पसंद इंसान हैं और यही बात मुझे पसंद आई.’ करीना ने इसी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, ‘हम लोगों को डेट करते हुए कुछ समय ही हुआ था कि वह बोले मैं 25 साल का नहीं हूं और मैं तुम्हे रोज रात ड्रॉप नहीं कर सकता. फिर उन्होंने मेरी मां से कहा कि मैं करीना के साथ अपनी पूरी लाइफ बिताना चाहता हूं. इस बात को लेकर मां काफी कूल दिखीं और फिर हमने शादी का फैसला कर लिया.’
इस दौरान करीना ने तैमूर के लिए भी कुछ कहा. मां होने के नाते करीना ने कहा, ‘मदरहुड के रूप में मुझे मेरा बेटा तैमूर मिला. मदरहुड मेरे लिए सबसे बड़ी बात है और तैमूर मेरा हिस्सा है. मैं उसके बिना एक घंटा भी नहीं रह पाती हूं. वह हमेशा मेरे साथ रहता है और मुझसे हर दिन कड़ी मेहनत कराता है.’करीना ने अपने और सैफ के बारे में बताया, ‘मैं उनसे पहले मिल चुकी थी लेकिन जब हम साथ में फिल्म टशन कर रहे थे उस समय बहुत कुछ बदल गया था. मैं अपना दिल उन्हें दे चुकी ती और वह बहुत चार्मिंग लगते थे. करीना ने टशन की शूटिंग के समय सैफ के साथ कुछ पल बिताया करती थी. मुझे याद है कि लद्दाख और जैसलमेर में शूटिंग के दौरान हम अकेले बाइक पर लंबी ड्राइव पर जाते थे और हम दोनों वहां की सुंदरता को एन्जॉय करते थे और इस बीच हमारी काफी बात हुई और हमारी बॉन्डिंग बन गई.’
इन फिल्मों में किया साथ काम
करीना कपूर खान ने अपने करियर की शुरुआत अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रिफ्यूजी (2001) में की थी. फिल्म सुपरफ्लॉप थी इसके बाद करीना ने कभी खुशी कभी गम, मुझे कुछ कहना है, मैं प्रेम की दीवानी हूं, फिदा, जब वी मैट, चमेली और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा सैफ के साथ करीना ने टशन, कुर्बान और एजेंट विनोद जैसी फिल्मों में काम किया. आपको बता दें कि इनकी शादी साल 2012 में हुई थी इन्होंने मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी इसके बाद एक पार्टी दी थी. इनका बेटा तैमूर साल दिसंबर, 2016 में हुआ था.