सिर को चकरा देने वाली इन तस्वीरों में बता सकते हैं अंतर , तेज दिमाग वाले ही आगे आएं
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के लिए समय निकाल पाना बहुत मुश्किल हो गया है और ऐसे में मनोरंजन के नाम पर सिर्फ सोशल मीडिया ही रह गया है. सोशल मीडिया पर ही लोग अपना मनोरंजन करते हैं, फिर वो किसी सेलिब्रिटी की तारीफ या खिल्ली उड़ाना हो, जोक्स हो या फिर कोई पहेली हो, आजकल सोशल मीजिया पर ही सबकुछ मिल जाता है. कुछ ऐसा ही हम आपके लिए लाए हैं जिसमें कुछ तस्वीरें हैं और आपको उनमें अंतर बताना है. सिर को चकरा देने वाली इन तस्वीरों में बता सकते हैं अंतर ? क्योंकि इन्हें बताने वाले के पास एक फ्रेश माइंड होना बहुत जरूरी है वरना शायद आप इसमें पीछे रह जाएं.
सिर को चकरा देने वाली इन तस्वीरों में बता सकते हैं अंतर ?
कुछ पहेलियां बहुत आसान होती हैं लेकिन कुछ बहुत मुश्किल भी होती हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी पहेलियां लाए हैं जिसमें आपको अंतर बताना है. अगर आप इन तस्वीरों को गौर से देखें तो आसानी से अंतर बता सकते हैं बस आपको निश्चित रूप से एक मजबूत दिमाग की जरूरत होगी.
पहली तस्वीर
दूसरी तस्वीर
तीसरी तस्वीर
चौथी तस्वीर
पांचवी तस्वीर
तस्वीरों का सही जवाब
अब अगर इन तस्वीरों अंतर की बात करें तो पहली तस्वीर में जो दाहिनी महिला है, उसके बालों में कुछ फूल लगे हैं. उसी की ऊपर वाली तस्वीर में हरी पत्ती है लेकिन नीचे वाली तस्वीर में नहीं है.
दूसरी तस्वीर की ओर गौर से देखें तो आपको पता चलेगा कि पहली फोटो में जहां महिला ने अपने कानों में कोई आभूषण नहीं पहना है वहीं दूसरी फोटो में उसके कानों में छोटा सा आभूषण नजर आएगा.
तीसरी तस्वीर में रोड के किनारे जो घोड़े की मूर्ति बनी हुई है उसमें ऊपर वाली तस्वीर में घोड़े की टांग उठी है जबकि नीचे वाली तस्वीर में ऐसा बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है.
चौथी तस्वीर में जो शेर बैठा है उसकी टांगों के ऊपर एक धारी नहीं है जबकि दूसरी तस्वीर में धारी है.
अगर आप पांचवी तस्वीर की तरफ ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि बायीं ओर के पोल पर लाल रंग की दो कील लगी हुई है. जबकि पहली तस्वीर में पुल के किनारे एक छोटी सी लाल रंग की कील और दिखाई दे रही है.
उम्मीद है कि इन तस्वीरों को देखकर आपने अपना सही-सही जवाब दिया होगा और इसके साथ ही आपको मजा भी आया होगा. इन तस्वीरों को दिखाने के पीछे हमारा उद्देश्य बस इतना है कि आपकी तनाव भरी जिंदगी में आपने कुछ मस्ती-मजाक के पल निकाले.