एक चालू जीजा अपनी साली से प्यार भरी बातें कर रहा था, जीजा- रात और सुहाग
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
दारू और सिगरेट पीने वाला इंसान कभी मतलबी
नही होता क्योंकि….
जिसे अपने शरीर से ही मतलब नहीं,
वो भला किसी के बारे मे कैसे बुरा सोच सकता है
संता मोबाइल कंपनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही
सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया.
सवाल- सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
संता- कार्टून नेटवर्क!
लड़की- हम 45 भाई बहन हैं
लड़का- ओ तेरी, इतने सारे बच्चे
लड़की- तेरे बाप का क्या जाता है
लड़का- अरे, तुम्हारे घर पॉपुलेशन चेक
करने वाले नहीं आते थे क्या?
लड़की- आते थे…लेकिन उनके आते ही हम
पढ़ने लग जाते थे. वो घर को कोचिंग सेंटर समझ
कर वापस चले जाते थे
पप्पू- यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूं.
चंपू- क्यों?
पप्पू- अरे! उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता.
चंपू- मतलब?
पप्पू- सुबह-सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं, “उठ जा, देख कितना टाइम हो गया.”
पप्पू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया.
एक लड़की ने फ़ोन उठाया…
पप्पू- मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है.
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है.
लड़की- अच्छा आपका प्लान क्या है?
पप्पू- अभी तो मार्किट आया हुआ हूं.
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये?
पप्पू बड़ी ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था.
मां- कौन सी किताब पढ़ रहे हो?
पप्पू- बच्चों का पालन पोषण कैसे करें.
मां- क्यों?
पप्पू- मैं जानना चाहता हूं कि मेरा पालन पोषण
ठीक से हो रहा है या नहीं.
दे चप्पल…दे चप्पल
बाप- बेटा मैंने तेरे लिए एक लड़की देखी है.
वो रूपवती है, गुणवती है और सरस्वती है.
बेटा- लेकिन पापा मैं एक लड़की से प्यार करता हूं
और वो गर्भवती है.
बाप बेहोश!
कब्रिस्तान के आगे दो व्यक्ति बात कर रहे थे.
“कितने आराम से सो रहे हैं ये लोग”
उतने में एक मुर्दा खड़ा हो गया और बोला-
“क्यों नहीं सोएंगे, जान देकर जगह ली है!”
एक लड़के ने फेसबुक पर स्टेट्स डाला, ‘शुक्र करो कि मेरी कोई
मुमताज नहीं वर्ना हर गली में एक-एक ताजमहल होता’.
उस पर उसकी पड़ोसन ने कमेंट किया, ‘पहले घर में बाथरूम तो
बना ले निकम्मा, पूरा घर सुबह-सुबह लोटा लेकर खुले में जाता है’.
एक चालू जीजा साली से प्यार भरी बातें कर रहा था.
जीजा रोमांटिक होकर साली से पूछता है…
जीजा- बताओ, रात और सुहागरात में क्या फर्क है?
साली- सुहागरात में हम केवल पति के साथ सो सकते हैं.
जबकि बाकी रात में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है.
जीजा अब तक कोमा में है!
पढ़ें मजेदार जोक्स: एक अनपढ़ नेता हेल्थ मिनिस्टर बन गया, उसने मीडिया के साथ एक हॉस्पिटल पर रेड किया
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.