Bollywood

फिल्म ‘डर’ के सेट पर सनी देओल ने फाड़ दी थी अपनी जींस, कहा था-‘मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ कि…’

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी नई नवेली सियासी पारी को लेकर सुर्खियों में हैं। जी हां, सनी देओल ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थामा, जिसके बाद से ही उनके फैन काफी ज्यादा उत्साहित हैं। पर्दे पर अपने एक्शन से लाखों दिलों को जीतने वाले सनी देओल का सियासी करियर कैसा रहेगा, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन यहां हम आपको इनसे जुड़ा एक वाकया बताने जा रहे हैं। सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में दो बार नेशनल अवॉर्ड जीता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

सनी देओल एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं, जिनकी छवि पर्दे पर गुस्सैल दिखाई जाती है, लेकिन रियल लाइफ में भी इन्हें खूब गुस्सा आता है। यूं तो सनी देओल के गुस्से की कई कहानियां मशहूर हैं, जिसमें फिल्म डर के सेट का गुस्सा काफी ज्यादा चर्चित रहा है। दरअसल, फिल्म डर के सेट पर सनी देओल यश चोपड़ा पर ही भड़क गए थे और उन्होंने उस दौरान गुस्से में अपनी ही जींस फाड़ दी थी, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग डर गए थे। हालांकि, सनी देओल ने अपनी जींस फाड़ी थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सनी देओल ने क्यों फाड़ी थी?

डायेरक्टर ने खुद दिया था रोल चुनने का ऑफर

फिल्म डर में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान नजर आए थे, जिसके निर्देशक यश चोपड़ा हैं। दरअसल, जब फिल्म डर बन रही थी, तब सनी देओल टॉप के अभिनेता था, जिसकी वजह से यश चोपड़ा ने उन्हें खुद रोल चुनने के लिए कहा था। यश चोपड़ा ने सनी देओल को कहा था कि तुम राहुल मेहरा और सुनील मल्होत्रा में एक रोल खुद के लिए चुन लो, जिसके बाद सनी देओल ने सुनील मल्होत्रा का रोल चुना,  जिसके बाद राहुल मेहरा का रोल शाहरुख खान को मिल गया।

इस वजह से फाड़ी थी अपनी जींस

फिल्म डर के कहानी अनुसार, एक सीन में शाहरुख सनी देओल को चाकू मारने वाले थे, जिसकी वजह से वे काफी ज्यादा भड़क गए। दरअसल, सनी देओल को यह सीन बिल्कुल पसंद नहीं था कि एक कमांडो को कोई आम लड़का चाकू मार दे, जिसकी वजह से वे यश चोपड़ा से भिड़ गए थे। हालांकि, यश चोपड़ा ने कहा कि सीन के मुताबिक, आपको ऐसा ही करना होगा। सनी ने कहा कि अगर कोई आम लड़का उन्हें चाकू मार दे, तो वे कमांडो किस काम के हैं, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में अपनी जींस फाड़ डाली।

यश चोपड़ा से आज भी नाराज हैं सनी देओल

सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म में विलेन का रोल हीरो के रोल से दमदार होगा और यह बात उनसे छिपाई गई थी, जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया था। सनी ने कहा कि मुझसे झूठ कहा गया था और मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि फिल्म का अंत ऐसा होगा, जिसकी वजह से मैं पिछले 24 सालों से यश चोपड़ा के साथ कोई काम नहीं किया, क्योंकि मुझे झूठ से सख्त नफरत है।

Back to top button