मरने से पहले संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा ने लिखा था ये ख़त, पढ़कर सबकी आंखों में आ गए थे आंसू
मां शब्द के आगे हर शब्द छोटा लगता है. कहते हैं कि मां के चरणों में दुनिया होती है और मां बच्चे के रिश्ते से गहरा कोई रिश्ता नहीं होता. एक मां अपने बच्चे के मन की बात बिन कहे समझ जाती हैं. वह अपने बच्चों के सारे दुख-तकलीफों को अपना बना लेती है. कहा जाता है कि बेटियां अपनी मां के सबसे ज़्यादा करीब होती हैं. एक बेटी के लिए उसकी मां ही उसकी बेस्ट फ्रेंड होती है. वैसे तो बेटियां पापा की लाडली होती हैं लेकिन सारी बातें वह अपनी मां से ही शेयर करती है. लेकिन संजय दत्त की बेटी त्रिशला के मामले में ऐसा कुछ नहीं हो पाया क्योंकि उनकी मां उन्हें तब छोड़कर चली गयी जब वह केवल 8 साल की थीं. संजय दत्त की पहली पत्नी का नाम ऋचा शर्मा था. ऋचा को बेहद ही कम उम्र में ब्रेन ट्यूमर हो गया था और वह अपने पीछे 8 साल की बेटी त्रिशला को छोड़कर चली गयीं. मां के जाने के बाद त्रिशला की देखभाल उनके पिता संजय दत्त ने की. हालांकि वह उनकी मां तो नहीं बन सके लेकिन उन्होंने वह सब किया जो एक मां करती है. बता दें, ऋचा ने अपनी आखिरी सांस लेने से पहले संजय और बेटी के नाम एक ख़त लिखा था. उन्होंने ख़त में कुछ ऐसी बातें लिखी थी जिसे पढ़कर सबकी आंखें नम हो गईं. इस ख़त में ऋचा ने अपने जीवन से जुड़ी सारी बातों का जिक्र किया है. अपनी मां के इस आखिरी ख़त को त्रिशला ने खुद शेयर किया है.
मौत को गले लगाने से पहले मां ने लिखा ये ख़त
बता दें, संजय दत्त की बेटी त्रिशला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर मां ऋचा शर्मा का आखिरी ख़त शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. 21 साल पहले ऋचा ने अपनी बेटी त्रिशला के नाम ये ख़त लिखा था. ये ख़त ऋचा ने तब लिखा जब वह अपने अंतिम दिनों में बीमारी से संघर्ष कर रही थीं.
ऋचा का ये ख़त काफी इमोशनल है और जिस किसी ने भी ये ख़त पढ़ा उसकी आंखों में आंसू आ गये. कहा जाता है कि ऋचा के देहांत के बाद संजय और त्रिशला के संबंध ठीक नहीं थे. वह अमेरिका में अपने नाना-नानी के साथ रहती थीं. हालांकि, अब दोनों के बीच रिश्ते अच्छे हैं.
ख़त में लिखी थी ये बातें
त्रिशला की मां ऋचा शर्मा ने अपने आखिरी ख़त में लिखा था कि, “यहां सभी अपने कर्म करने आते हैं और अपना कर्म करके चले जाते हैं. सबकी तरह मैंने भी अपने जीवन की राह चुनी लेकिन मैं एक अंधेरे मोड़ पर खड़ी हूं. पता नहीं मुझे दूसरा मौका मिलेगा या नहीं, यह तो वक्त की बात है. भले ही लंबा हो लेकिन मुझे इंतजार तो करना ही होगा. लेकिन अंत में क्या होगा मैं अभी से जानती हूं. मैं अभी से जानती हूं कि मुझे लेने फ़रिश्ते आएंगे और वहां ले जाएंगे जहां सपने मेरा इंतजार कर रहे हैं”.
पढ़ें इटैलियन के प्यार में पागल हो गई हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला, बोलीं ‘जब आप एक…’
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.